Markets

Big Stock Today: फार्मा सेक्टर के इन 2 शेयरों में तेजी संभव, आज शेयरों में भी दिखेगा भरपूर एक्शन

Big Stock Today: फार्मा सेक्टर के इन 2 शेयरों में तेजी संभव, आज शेयरों में भी दिखेगा भरपूर एक्शन

Last Updated on December 31, 2024 11:00, AM by Pawan

Big Stock Today:साल के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में दबाव कायम है। निफ्टी 23500 के नीचे फिसला है। बैंक निफ्टी भी दबाव देखने को मिल रहा है। डर का इंडेक्स INDIA VIX करीब 4% उछला है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

फोकस में ल्यूपिन (GREEN)

ल्यूपिन ने Eli Lilly से भारत में Huminsulin ब्रैंड खरीदा है जो इसके लिए पॉजिटिव खबर है। Huminsulin टाइप-1 और टाइप-2 डायबिटीज की दवा है। Huminsulin से डायबिटीज पोर्टफोलियो बढ़ाने में मदद करती है। Q2FY25 में डायबिटीज कारोबार में 19% ग्रोथ रही थी । डायबिटीज ल्यूपिन का तीसरा सबसे बड़ा सेगमेंट है। Amneal की दवा gProAir के लॉन्च में देरी ल्यूपिन के लिए पॉजिटिव रहा। तेवा ने Amneal की gProAir को लेकर केस किया है।

अनुज सिंघल ने कहा कि फार्मा शेयर इस समय सबसे मजबूत सेक्टर है। शेयर में काफी अच्छा मोमेंटम दिख रहा है। 200 DMA सपोर्ट से अच्छी खरीदारी दिखी है। BIOCON का शेयर 20 DEMA और 100 DMA भी पार हुआ। कल तीन गुना से ज्यादा डिलिवरी खरीदारी रही । ओपन इंटरेस्ट एक साल के निचले स्तर पर रहा। पिछले 4 दिनों से शॉर्ट कवरिंग या लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिल रहा है।

अनुज सिंघल का कहना है कि वोल्टास में कल का प्राइस एक्शन काफी अच्छा रहा। एक ही कैंडल में 20 DEMA, 50 DMA, 100 DMA पार हुआ। 5 गुना से ज्यादा की डिलिवरी खरीदारी रही। एक महीने की ऊंचाई पर डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिल रहा है । वायदा में मजबूत लॉन्ग बिल्ड अप नजर आया।

फोकस में एशियन पेंट (RED)

अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी का सबसे कमजोर शेयर है। क्रूड में तेजी का निगेटिव असर देखने को मिलेगा। इस साल शेयर 33% फिसल चुका है। टेक्निकल चार्ट पर शेयर बेहद कमजोर नजर आ रहा है। शेयर 200 WMA के नीचे भी फिसल चुका है। एशियन पेंट फरवरी 2021 के निचले स्तर पर है।

(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top