Last Updated on December 30, 2024 13:39, PM by Pawan
Natural Gas price: इंटरनेशनल मार्केट में नैचुरल गैस की कीमतों में जोरदार उछाल आया है। US में नैचुरल गैस के भाव 1.2 साल की ऊंचाई पर पहुंचे है। US में नैचुरल गैस के दाम $3.60/MMBtu के पार निकले है। जबकि ब्रिटेन में भी नैचुरल गैस के भाव 118 GBp/thm के पार निकले है। MCX पर अपर सर्किट के साथ भाव 313 के पार निकला है।
ठंड में मांग बढ़ने से नैचुरल गैस की कीमतों में तेजी आई है। वहीं कम स्टोरेज से भी कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। उत्पादन में गिरावट भी सपोर्ट मिल रहा। नैचुरल गैस पर चाल डालें तो 1 हफ्ते में अमेरिका में नैचुरल गैस की कीमतों में 10 फीसदी चढ़ा है जबकि यूरोप में 4 फीसदी और ब्रिटेन में 9 फीसदी का उछाल देखने को मिला।
1 महीने में अमेरिका में नैचुरल गैस की कीमतों में 15 फीसदी चढ़ा है जबकि यूरोप में 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। ब्रिटेन में 2 फीसदी का उछाल देखने को मिला।
जनवरी 2024 में अब तक अमेरिका में नैचुरल गैस की कीमत 58 फीसदी चढ़ी है जबकि यूरोप में 48फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं ब्रिटेन में 48 फीसदी का उछाल देखने को मिला। जबकि 1 साल में अमेरिका में नैचुरल गैस की कीमत 54 फीसदी चढ़ी है जबकि यूरोप में 56 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं ब्रिटेन में 43 फीसदी का उछाल देखने को मिला।
नैचुरल गैस के और दाम बढेंगे
एनर्जी एक्सपर्ट नरेंद्र तनेजा का कहना है कि नैचुरल गैस की कीमतों पर युरोप युद्ध का असर देखने को मिल रहा है। यूक्रेन का 31 दिसंबर तक कॉन्ट्रैक्ट है। यूक्रेन अब युरोप को नेचुरल गैस एक्सपोर्ट नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि यूक्रेन और रूस में समझौता नहीं होने से दाम बढ़े है। ज्यादा से ज्यादा देश LNG में निवेश करेंगे। नैचुरल गैस की कीमतें ऊपर जा रही है। हालांकि आने वाले कुछ हफ्तों में तनाव दिखेगा।
नरेंद्र तनेजा ने कहा कि नैचुरल गैस के और दाम बढेंगे। नैचुरल गैस की सप्लाई अच्छी है, लेकिन यूक्रेन और रूस युद्ध के कारण ट्रांसपोर्टेशन में दिक्कत आ रही है। अब ज्यादा से ज्यादा देश LNG में निवेश करेंगे।
(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
