Markets

Market outlook 2025 : कंप्लीट सर्किल के गुरमीत चड्ढा से जानें 2025 में किन शेयरों में होगी कमाई, किन शेयरों से रहें दूर

Market outlook 2025 : कंप्लीट सर्किल के गुरमीत चड्ढा से जानें 2025 में किन शेयरों में होगी कमाई, किन शेयरों से रहें दूर

Stock views: 2025 में कौन से सेक्टर्स चलेंगे इसको लेकर Complete Circle के मैनेजिंग पार्टनर और CIO गुरमीत चड्ढा ने CNBC-आवाज से खास बातचीत की । इस दौरान गुरमीत चड्ढा टाटा पावर, NPTC, JSW ENERGY से लेकर रिन्यूएबल एनर्जी पर बुलिश दिखे। गुरमीत चड्ढा की राय है कि अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़त और डॉलर में तेजी से भारती बाजारों पर दबाव बना है। डॉलर इंडेक्स 3 महीने में 7 फीसदी उछला है। उनका कहना है कि 2025 की दूसरी छमाही बाजार के लिए बेहतर हो सकती है। बजट और RBI पॉलिसी पर बाजार की नजर बनी रहेगी।

गुरमीत चड्ढा की पसंद

गुरमीत चड्ढा ने इस बातचीत में कहा कि आगे टाटा पावर, NPTC, JSW ENERGY पावर ग्रिड, HIND RECT, POLYCAB में तेजी देखने को मिल सकती है। उनका मानना है कि आगे रीन्यूएबल एनर्जी में पैसा बन सकता है। एनर्जी प्ले के तौर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज पसंद है। रिन्यूबल एनर्जी और क्लीन एनर्जी में हाल के दिनों में सबसे ज्यादा निवेश (कैपेक्स) बढ़ा है।

फार्मा और हॉस्पिटल शेयर पसंद

गुरमीत चड्ढा को फार्मा और हॉस्पिटल शेयर पसंद हैं। ब्रान्डेंड फार्मा में उनको MANKIND PHARMA पसंद है। वहीं, CDMO में उन्हेंल NEULAND LAB और LAURUS LABS पसंद है। गुरमीत ने बताया कि BLISS GVS PHARMA में भी उनका एक्सपोजर है। हॉस्पिटल में उनके NARAYAN HEALTH पसंद है।

कैपिटल गुड्स में वैल्युएशन महंगा

गुरमीत चड्ढा का कहना है कि कैपिटल गुड्स में वैल्युएशन महंगा नजर आ रहा है। कैपिटल गुड्स में निवेश करते समय वैल्युएशन और ग्रोथ पर नजर रखें। उन्होंने बताया कि रियल्टी में DLF और PRESTIGE उनके पोर्टफोलियो में शामिल है। रिटेल कंपनियों पर बात करते हुए गुरमीत ने कहा कि AVENUE SUPERMARTS को बिजनेस मॉडल पर विचार करना पड़ेगा। उन्होनें यह भी बताया कि ZOMATO उनके पोर्टफोलियो में शामिल है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top