Markets

लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न देंगे ये 2 शेयर? जेफरीज ने HDFC बैंक और Siemens पर लगाया दांव

लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न देंगे ये 2 शेयर? जेफरीज ने HDFC बैंक और Siemens पर लगाया दांव

Last Updated on December 30, 2024 18:01, PM by Pawan

दुनिया की जानी-मानी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने लंबी अवधि के नजरिए से बनाएं अपने एशिया इक्विटी पोर्टफोलियो में बदलाव किया है। जेफरीज ने इस पोर्टफोलियो में एक बार फिर से एचडीफएसी बैंक (HDFC Bank) के शेयर को शामिल किया है। इसके साथ ही इस पोर्टफोलियो में अब भारतीय प्राइवेट बैंकों का कुल वेटेज बढ़कर 12 फीसदी हो गया है। बता दें कि जेफरीज के एनालिस्ट, क्रिस वुड नियमित अंतराल पर ‘ग्रीड एंड फीयर’ नाम से एक नोट जारी करते है। इसी नोट में उन्होंने ब्रोकरेज के एशिया इक्विटी पोर्टफोलियो में बदलाव की जानकारी दी है। जेफरीज के इस एशिया इक्विटी पोर्टफोलियो में जापान का शेयर बाजार शामिल नहीं है।

ग्रीड एंड फियर नोट में बताया गया है HDFC Bank में वेटेज बढ़ाने के लिए जेफरीज ने 4 भारतीय कंपनियों के शेयरों में एक-एक प्रतिशत की कटौती की है। इसमें मैक्रोटेक डेवलपर्स, लार्सन एंड टूब्रो (L&T), ICICI बैंक और एक्सिस बैंक शामिल हैं। इसके अलावा जेफरीज ने इस पोर्टफोलियो में सीमेंस (Siemens) के शेयर को 4% के वेटेज के साथ शामिल किया है।

जेफरीज ने अपने ‘इंडिया लॉन्ग-ओनली पोर्टफोलियो’ में भी सीमेंस के शेयर को 4% के वेटेज के साथ दोबारा शामिल किया है। सीमेंस के शेयर को शामिल करने के लिए इसने AU स्मॉल फाइनेंस बैंक को अपने पोर्टफोलियो से हटा दिया है। वहीं HDFC बैंक में एक प्रतिशत वेटेज बढ़ाने के लिए उसने एक्सिस बैंक में निवेश घटाया है।

 

जेफरीज के एशिया लॉन्ग ओनली पोर्टफोलियो (जापान को छोड़कर) में जोमैटो, SBI, SBI लाइफ, गोदरेज प्रॉपर्टीज, मैक्रोटेक, HDFC बैंक, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक और JSW एनर्जी जैसे स्टॉक शामिल हैं। इनके अलावा पोर्टफोलियो में GMR एयरपोर्ट्स, एलएंडटी और सीमेंस जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर और इंडस्ट्रियल्स शेयर भी शामिल हैं।

वहीं ब्रोकरेज के ग्लोबल लॉन्ग-ओनली इक्विटी पोर्टफोलियो में जो भारतीय स्टॉक शामिल हैं, उनमें जोमैटो, गोदरेज प्रॉपर्टीज, एक्सिस बैंक, ICICI बैंक और एलएंडटी शामिल हैं।

 

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top