Markets

ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में तेज गिरावट, 4.5% लुढ़का भाव, कंपनी के 2 सीनियर अधिकारियों ने दिया इस्तीफा

ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में तेज गिरावट, 4.5% लुढ़का भाव, कंपनी के 2 सीनियर अधिकारियों ने दिया इस्तीफा

Last Updated on December 30, 2024 17:05, PM by Pawan

Ola Electric Share Price: ओला इलेक्ट्रिक के शेयर आज 30 दिसंबर को कारोबार के दौरान 4.5 फीसदी से अधिक गिरकर 85.53 रुपये के भाव पर आ गए। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कंपनी के सीनियर मैनेजमेंट टीम से 2 एग्जिक्यूटिव्स ने इस्तीफा दे दिया है। ओला इलेक्ट्रिक ने बताया कि उसके चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, अंशुल खंडेलवाल और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर, सुवोनिल चटर्जी ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए 27 दिसंबर से अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।

इन दोनों शीर्ष स्तर के अधिकारियों ने मूल रूप से ओला की राइइ-बुकिंग बिजनेस को ज्वाइन किया था और बाद में ये ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में आ गए थे। चटर्जी ने 2017 में ओला के डिजाइन हेड के रूप में शामिल हुए थे, जबकि खंडेलवाल ने मार्च 2018 में मार्केटिंग हेड के रूप में अपना सफर शुरू किया था।

ओला में इन दोनों इस्तीफों से पहले हाल में सीनियर मैनेजमेंट में कई बदलाव देखने को मिले है। इसी साल 2024 में इसके कंपनी सेक्रेटरी और कंप्लायंस ऑफिसर, प्रमेंद्र तोमर कंपनी छोड़कर चले गए। वहीं ओला ग्रुप के चीफ पीपुल ऑफिसर, एन बालचंदर ने इसी दिसंबर में कंपनी से इस्तीफा दिया। इससे पहले 2019 में कंपनी के को-फाउंडर और पूर्व चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर, अंकित भाटी ने पद छोड़ दिया था।

 

ओला ने हाल ही में बताया कि देशभर में उसके स्टोर की कुल संख्या बढ़कर 4,000 हो गई है। कंपनी ने बताया कि उससे सर्विस सेंटर के साथ 3,200 से अधिक नए स्टोर जोड़े है। यह नए स्टोर, मेट्रो शहरों, टियर-1 और टियर-2 शहरों से भी आगे तक फैले हुए हैं।

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने MoveOS 5 के बीटा वर्जन के लिए प्रायोरिटी रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया है। इसके स्पेशल फीचर्स में ग्रुप नेविगेशन, लाइव लोकेशन शेयरिंग और रोड ट्रिप मोड शामिल हैं, जो ओला मैप्स के जरिए संचालित होंगे।

साथ ही कंपनी ने क्रिसमस और नए साल के मौके पर, ‘ओला S1 प्रो गोल्ड एडिशन’ नाम से एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। यह एक लिमिटेड-एडिशन स्कूटर है, जिसका रंग 24-कैरेट गोल्ड जैसा है।

विदेशी ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने पिछले महीने जारी एक रिपोर्ट में ओला इलेक्ट्रिक के शेयर को 90 रुपये के टारगेट के साथ ‘Buy’ रेटिंग दिया था। ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि ओला इलेक्ट्रिक आने वाले समय में मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स लॉन्च करने वाली है, जिससे इसकी बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

 

डिस्क्लेमरः एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top