Uncategorized

Vodafone Idea के निवेशकों के लिए आई अच्छी खबर! ग्रुप ने चुकाया 11,650 करोड़ रुपये का कर्ज, सोमवार को शेयर पर रखें नजर

Vodafone Idea के निवेशकों के लिए आई अच्छी खबर! ग्रुप ने चुकाया 11,650 करोड़ रुपये का कर्ज, सोमवार को शेयर पर रखें नजर

Last Updated on December 28, 2024 18:01, PM by Pawan

 

Vodafone Idea Share Price: ब्रिटेन स्थित वोडाफोन समूह ने वोडाफोन आइडिया के शेयरों के बदले जुटाए गए लगभग 11,650 करोड़ रुपये या 10.9 करोड़ पाउंड का बकाया चुका दिया है. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि वोडाफोन समूह ने कर्ज जुटाने के लिए VIL में लगभग पूरी हिस्सेदारी गिरवी रख दी थी.

मॉरीशस और भारत स्थित वोडाफोन समूह की संस्थाओं द्वारा जुटाए गए कर्ज के लिए HSBC कॉरपोरेट ट्रस्टी कंपनी (UK) के पक्ष में शेयर गिरवी रखे गए थे.

HSBC कॉरपोरेट ट्रस्टी कंपनी ने गिरवी रखे शेयर किए इश्यू

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, “वोडाफोन के प्रवर्तकों के ऋणदाताओं को बकाया चुकाने के बाद ऋणदाताओं के लिए सुरक्षा ट्रस्टी के रूप में काम करने वाली एचएसबीसी कॉरपोरेट ट्रस्टी कंपनी (UK) लिमिटेड ने 27 दिसंबर 2024 को गिरवी शेयरों को जारी कर दिया गया है.”

Vodafone Idea Share Price Update

स्टॉक अपडेट की बात करें तो शुक्रवार को वोडाफोन आइडिया (VIL) के शेयर में 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. पिछले 1 साल कंपनी के निवेशकों को 43.47 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं, 6 महीने में 58 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दे चुकी है.

VIL में किसकी कितनी हिस्सेदारी

वोडाफोन समूह के पास VIL की 22.56 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि आदित्य बिड़ला समूह के पास 14.76 प्रतिशत और सरकार के पास 23.15 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top