Uncategorized

Anlon Healthcare IPO: कंपनी ने 1.4 करोड़ शेयरों के इश्यू के लिए फिर से सौंपा ड्राफ्ट पेपर

Anlon Healthcare IPO: कंपनी ने 1.4 करोड़ शेयरों के इश्यू के लिए फिर से सौंपा ड्राफ्ट पेपर

फार्मा सेक्टर से जुड़ी राजकोट की कंपनी एनलॉन हेल्थकेयर (Anlon Healthcare) ने IPO के जरिये फंड जुटाने के लिए फिर से ड्राफ्ट पेपर सौंपा है। इससे पहले कंपनी ने अपने IPO के लिए 9 अक्टूबर को शुरुआती दस्तावेज सौंपे थे। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने इन दस्तावेजों को 9 दिसंबर को लौटाया था।

एनलॉन हेल्थकेयर द्वारा 26 दिसंबर को फाइल किए गए रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स के मुताबिक, केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी IPO के तहत 1.4 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी और इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत शेयरों की बिक्री नहीं की जाएगी। एनलॉन में प्रमोटर्स-पुनीतकुमार रसदिया और अतुल कुमार वचानी की 70.26 पर्सेंट हिस्सेदारी है। बाकी 70.26 पर्सेंट हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है, जिनमें श्री द्वारिकाधीश वेंचर्स एलएलपी, अमिताबेन नटवरलाल उकानी और BAN लैब्स शामिल हैं।

एनलॉन भारत में लोक्सोप्रूफेन सोडियम डिहाइड्रेट के कुछ मैन्युफैक्चरर्स में शामिल है। इस API का मुख्य तौर पर इस्तेमाल दर्द/जलन से जुड़े इलाज में किया जाता है। इसकी समकक्ष कंपनियों में क्रोनॉक्स लैब साइसेंज, AMI ऑर्गेनिक्स औ सुप्रिया लाइफसाइंस शामिल हैं। कंपनी के पास 65 कमर्शियल प्रोडक्ट्स का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो है, जबकि 28 प्रोडक्ट पायलट चरण में हैं, जबकि 49 प्रोडक्ट्स लैबोरटरी टेस्टिंग के दौर में है।

कंपनी इस IPO से हासिल 30.7 करोड़ रुपये अपनी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के विस्तार में करेगी, जबकि 5 करोड़ रुपये कर्ज के भुगतान पर खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों पर 35.98 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे और बाकी फंड सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के मद में खर्च होगा। इस पब्लिक इश्यू के लिए इंटरएक्टिव फाइनेंशियल सर्विसेज बुक रनिंग लीड मैनेजर है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top