Uncategorized

आईपीओ का यह कैसा रूप? साल 2024 में लिस्टिंग के बाद शुरुआती मुनाफा कायम नहीं रख पाईं ज्यादातर कंपनियां

आईपीओ का यह कैसा रूप? साल 2024 में लिस्टिंग के बाद शुरुआती मुनाफा कायम नहीं रख पाईं ज्यादातर कंपनियां

Last Updated on December 28, 2024 11:11, AM by Pawan

नई दिल्ली: भले ही साल 2024 में IPO मार्केट काफी तेजी से बढ़ी हो, लेकिन निवेशकों को सावधान रहने की जरूरत है। इकॉनमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल लिस्ट हुई ज्यादातर कंपनियां अपना शुरुआती मुनाफा कायम नहीं रख पाई है। जिन कंपनियों के शेयर्स शुरुआत में ज्यादा दामों पर बिके थे, उनके दाम बाद में गिर गए।20 दिसंबर तक 2024 में मेन बोर्ड पर लिस्ट हुई 81 कंपनियों में से आधी से ज्यादा (48 कंपनियां) ने लिस्टिंग के बाद 10% या उससे ज्यादा का मुनाफा कमाया। लेकिन इनमें से महज 20 कंपनियों ने ही ये मुनाफा बनाए रखा या और बढ़ाया। इसके अलावा, 33 कंपनियों (एक तिहाई से ज्यादा) ने लिस्टिंग में 25% या उससे ज्यादा का मुनाफा कमाया, लेकिन उनमें से भी महज 9 कंपनियां ही इसे बनाए रखने या बढ़ाने में कामयाब हो पाई।

कई कंपनियों को नहीं हुआ मुनाफा

इसके अलावा, जिन 62 कंपनियों जो अपने IPO प्राइस से ज्यादा दाम पर लिस्ट हुए थे, उनमें से 26 कंपनियों को 24 दिसंबर तक कोई मुनाफा नहीं हुआ। इस विश्लेषण में यह नहीं देखा गया है कि ये कंपनियां कितने समय से बाजार में हैं। मतलब, जो कंपनियां कम समय (एक वीक या एक महीना) से लिस्ट हैं, उनके शेयरों के रिटर्न में आगे चलकर बदलाव आ सकता है।

साल 2024 ने बनाया रेकॉर्ड

प्राइमरी मार्केट में IPO के मामले में 2024 रेकॉर्ड साल रहा है। इसमें बड़ा योगदान सेकेंडरी मार्केट की तेजी और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) की लगातार भागीदारी का रहा है। भले ही पिछले तीन महीनों में FPI का सेकेंडरी मार्केट में उनकी बिकवाली जारी रही हो। NSDL के आंकड़ों के मुताबिक, 24 दिसंबर तक FPIs ने प्राइमरी मार्केट (IPOs और इंस्टीट्यूशनल खरीद मिलाकर) में लगभग 1.2 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है, जबकि सेकेंडरी मार्केट में उन्होंने 1.1 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं।

1.5 लाख करोड़ रुपये जुटाए

20 दिसंबर तक इस साल मेन बोर्ड पर (SME प्लैटफॉर्म को छोड़कर) IPO के जरिए कंपनियों ने 1.5 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं, जो 2023 के लगभग 50,000 करोड़ रुपये के मुकाबले काफी ज्यादा है। 24 दिसंबर तक इस साल में लिस्ट हुई कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइज़ेशन 10% बढ़कर 12.8 लाख करोड़ रुपये हो गया है। जिन कंपनियों का विश्लेषण किया गया है, उनमें Vibhor स्टील ट्यूब्स ने सबसे अधिक 179% का मुनाफा कमाया। उसके बाद BLS ई-सर्विसेज (129%) और प्रीमियर एनर्जीज (120%) का नंबर है।

हर IPO मुनाफे की गारंटी नहीं

आजकल IPO में पैसा लगाने की होड़ मची हुई है। लेकिन निवेश करते समय सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। शुरुआती चमक को देखकर जल्दबाजी में निवेश न करें। किसी भी कंपनी के शेयर में निवेश करने से पहले उसके फंडामेंटल्स, बिजनेस मॉडल और भविष्य की संभावनाओं का अच्छी तरह से विश्लेषण करें। महज ऊंची लिस्टिंग गेंस को देखकर निवेश न करें। लंबे समय के लिए निवेश करें और जल्दबाजी में फैसले लेने से बचें। याद रखें, हर IPO मुनाफे की गारंटी नहीं देता।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top