Uncategorized

Hero Motocorp और Harley Davidson ने आगे बढ़ाई साझेदारी, लेकर आएंगी एक नई बाइक

Hero Motocorp और Harley Davidson ने आगे बढ़ाई साझेदारी, लेकर आएंगी एक नई बाइक

Last Updated on December 27, 2024 21:58, PM by Pawan

टूव्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प और अमेरिका की हार्ले डेविडसन ने अपने मौजूदा कोलैबोरेशन को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। दोनों मिलकर भारतीय और वैश्विक बाजारों के लिए एक नई मोटरसाइकिल बनाने का प्लान कर रही हैं। यह जानकारी हीरो मोटोकॉर्प ने 27 दिसंबर को शेयर बाजारों को दी। हार्ले डेविडसन ने 2020 में भारत में अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री, सर्विस और डिस्ट्रीब्यूशन का काम हीरो मोटोकॉर्प को सौंपा था।

इसके बाद कंपनी ने करीब 40 ऐसे बाजारों से बाहर निकलने का फैसला किया, जहां उसकी बिक्री कम थी और निवेश की जरूरत नहीं थी। हार्ले ने भारत में 11 साल के खराब प्रदर्शन के बाद सितंबर 2020 में अपने ऑपरेशंस बंद कर दिए। 11 वर्षों में कंपनी ने कुल मिलाकर केवल 25,000 यूनिट्स ही बेचीं।

X440 मोटरसाइकिल रेंज के आएंगे नए वेरिएंट

हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले डेविडसन ने प्रीमियम सेगमेंट में बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के लिए भारत में X440 मोटरसाइकिल रेंज को नए वेरिएंट में एक्सपेंड करने का भी फैसला किया। हीरो मोटो के प्रीमियम बाइक्स पोर्टफोलियो में विडा, हार्ले, मावरिक, करिज्मा, एक्सपल्स और एक्सट्रीम जैसे ब्रांड शामिल हैं। कंपनी पहले ही कह चुकी है कि वह 100 प्रीमिया स्टोर खोलने की योजना बना रही है।

हीरो मोटोकॉर्प की वित्त वर्ष 2024 में बिक्री 37,455 करोड़ रुपये की रही। हार्ले डेविडसन का वित्त वर्ष 2023 का कारोबार 5.84 अरब डॉलर रहा। नवंबर में हीरो मोटोकॉर्प ने त्योहारी सीजन की मजबूत मांग के दम पर व्हीकल मार्केट में अपनी हिस्सेदारी को 31.6% तक बढ़ाया।

हीरो मोटोकॉर्प पिछले साल से अपने टूव्हीलर पोर्टफोलियो का निर्माण कर रही है, जिसमें ICE और EV स्कूटर की योजनाएं शामिल हैं। सीईओ निरंजन गुप्ता ने वित्त वर्ष 2024 में कहा था कि हीरो मोटो ICE के साथ-साथ EV में प्रीमियम पोर्टफोलियो में तेजी से वृद्धि करने का लक्ष्य रखेगी। सितंबर 2024 तिमाही की अर्निंग्स कॉल के दौरान मैनेजमेंट ने कहा कि कंपनी अब ब्रांड बिल्डिंग पर फोकस करेगी और अगले 6 महीनों में नए मॉडल लॉन्च करेगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top