Last Updated on December 27, 2024 10:44, AM by Pawan
नई दिल्ली: साल 2024 में आईपीओ की बहार रही। इस साल हुंडई का आईपीओ आया जो देश का अब तक का सबसे महंगा आईपीओ रहा। आईपीओ का तूफान अगले साल यानी 2025 में भी जारी रह सकता है। माना जा रहा है कि साल 2025 में दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के आईपीओ आ सकते हैं। वहीं साल 2024 में नवंबर तक 1.3 लाख करोड़ रुपये के इश्यू आ चुके हैं। ऐसे में साल 2025 में साल 2024 का रेकॉर्ड टूटना तय है।इस बार आईपीओ से निवेशकों को फायदा भी काफी हुआ। कई ऐसे आईपीओ रहे जिनकी बंपर लिस्टिंग हुई। इनमें से कई ने एक ही दिन में निवेशकों की रकम को दोगुना कर दिया। अब अगले साल सानी 2025 में निवेशकों को फिर से कमाई के मौके मिलेंगे। कई बड़ी कंपनियां अगले साल आईपीओ ला रही हैं। इसमें एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा कैपिटल आदि शामिल हैं।
34 को मिली सेबी की मंजूरी
साल 2025 में आईपीओ लाने के लिए कई कंपनियों को सेबी की मंजूरी मिल चुकी है। अभी करीब 34 कंपनियों के पास 41,462 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी की मंजूरी है। वहीं 55 कंपनियां 98672 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी का इंतजार कर रही हैं।
निवेशकों का बढ़ रहा विश्वास
पेंटामोथ (Pantamoth) के एमडी महावीर लुनावत ने कहा कि आईपीओ के माध्यम से जुटाई गई इक्विटी साल 2025 में 2 लाख करोड़ रुपये को पार कर जाएगी। यह मील का पत्थर भारत के पूंजी बाजारों के लचीलापन, निवेशकों के विश्वास और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में आईपीओ की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है।
साल 2025 में इन आईपीओ पर नजर
साल 2025 में कई बड़ी कंपनियों के आईपीओ लाइन में हैं। इनमें एलजी, एनएसई, ओयो, टाटा कैपिटल, जेप्टो, एथर एनर्जी, एनएसडीएल आदि शामिल हैं। टाटा ग्रुप ने पहले ही टाटा कैपिटल के 2 बिलियन डॉलर के आईपीओ की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए उसने कुछ बैंकरों के साथ चर्चा शुरू कर दी है।
100 फीसदी से ज्यादा तक रिटर्न
इस साल रियल एस्टेट, यूटिलिटीज, ऑटोमोबाइल, मेटल और पीएसयू बैंक सेक्टर का दबदबा रहा। यह अब तक कुल क्यूआईपी इश्यूज का 57 फीसदी हिस्सा रहा। 91 इश्यूज में से छह ने अपने इश्यू प्राइस से 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, दो तिहाई से ज्यादा शेयरों ने अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले सकारात्मक रिटर्न दिया है।
