Markets

जनवरी सीरीज की तेजी के साथ शुरुआत, एक्सपर्ट्स ने IRCTC, सिप्ला, इप्का लैब्स, ग्लैंड फार्मा में कराई खरीदारी

जनवरी सीरीज की तेजी के साथ शुरुआत, एक्सपर्ट्स ने IRCTC, सिप्ला, इप्का लैब्स, ग्लैंड फार्मा में कराई खरीदारी

Last Updated on December 27, 2024 12:19, PM by Pawan

Top 4 Intraday Stocks: बाजार में आज जनवरी सीरीज की दमदार शुरुआत हुई। निफ्टी 170 प्वाइंट चढ़कर 23900 के पार निकल गया। बैंक निफ्टी भी 400 प्वाइंट से ज्यादा ऊपर चढ़कर कारोबार करता नजर आया। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी रौनक देखने को मिली। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए शिल्पा राउत ने आईआरसीटीसी पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने सिप्ला पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए इ्प्का लैब्स पर दांव लगाया। जबकि गौरांग शाह ने ग्लैंड फार्मा पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः IRCTC

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने IRCTC के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जनवरी की एक्सपायरी वाली 780 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 19.00 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 25-28-30 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 11 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Cipla Future

www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने Cipla में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Cipla में 1514 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 1540-1550 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1490 रुपये पर लगाएं।

चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Ipca Labs

Motilal Oswal के चंदन तापड़िया ने Ipca Labs पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Ipca Labs में 1612 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 1655 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1575 रुपये पर लगाएं।

चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Gland Pharma

Geojit Financial के गौरांग शाह ने मिडकैप सेगमेंट से Gland Pharma का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Gland Pharma के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 1809 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 2010 रुपये का अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः stock market news पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top