Markets

Union Budget 2025: बजट में ऐलान में रेलवे स्टॉक्स को लग सकते हैं पंख, क्या आपको निवेश करना चाहिए?

Union Budget 2025: बजट में ऐलान में रेलवे स्टॉक्स को लग सकते हैं पंख, क्या आपको निवेश करना चाहिए?

यूनियन बजट 2025 में सरकार का फोकस रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने पर होगा। पिछले कई सालों से रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने पर सरकार का ज्यादा फोकस रहा है। इसके अच्छे नतीजे दिखे हैं। पैसेंजर ट्रेनों और गुड्स ट्रेनों की औसत स्पीड बढ़ी है। सरकार ने पैसेंजर्स के लिए वंदे भारत और तेजस जैसी नई ट्रेनें भी शुरू की हैं। अगर 1 फरवरी, 2025 को पेश होने वाले बजट में सरकार रेलवे के लिए बजट आवंटन बढ़ाती है तो इससे रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी दिख सकती है।

23 जुलाई, 2024 को पेश यूनियन बजट से रेलवे स्टॉक्स के निवेशकों को काफी मायूसी हुई थी। इसकी वजह यह है कि यूनियन बजट में रेलवे के लिए बड़े ऐलान नहीं होने से रेलवे स्टॉक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस बार वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण रेलवे के लिए आवंटन बढ़ाएगी, जिसका असर रेलवे से जुड़ी सरकारी और प्राइवेट कंपनियों के शेयरों पर दिखेगा। इनमें Ircon International, Railtel Corporation, RVNL और Texmaco Rail जैसी कंपनियां शामिल हैं।

इस साल 23 जुलाई को पेश बजट के बाद इरकॉन इंटरनेशनल, रेलटेल कॉर्पोरेशन, आरवीएनएल और टैक्समैको रेल के शेयरों में बड़ी गिरावट आई थी। इरकॉन इंटरनेशनल का स्टॉक 8 फीसदी लुढ़का था। रेलटेल का स्टॉक 5.4 फीसदी फिसला था। आरवीएनएल और टैक्समैको रेल के शेयरों में भी 4-5 फीसदी की गिरावट आई थी। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस बार बजट में रेलवे के लिए आवंटन बढ़ने की उम्मीद है। इससे इन शेयरों में तेजी आ सकती है।

इस साल जुलाई में यूनियन बजट पेश होने के बाद से रेलवे से जुड़े कई स्टॉक्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। बीते छह महीनों में Ircon International का स्टॉक 23 फीसदी से ज्यादा गिरा है। इस दौरान RailTel Corporation के शेयरों में 14 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई है। RVNL का स्टॉक बीते छह महीने में सिर्फ 4.86 फीसदी चढ़ा है। टैक्समैको रेल का स्टॉक इस दौरान 8 फीसदी से ज्यादा गिरा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top