Markets

IndiGo: 2024 में 11.2 करोड़ पैसेंजर्स भर सकते हैं उड़ान, CEO ने बताया 2025 का प्लान

IndiGo: 2024 में 11.2 करोड़ पैसेंजर्स भर सकते हैं उड़ान, CEO ने बताया 2025 का प्लान

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी IndiGo की उड़ानों से इस साल यानी 2024 में 11.2 करोड़ लोगों के यात्रा करने की उम्मीद है। इसके पहले पिछले साल 2023 में इंडिगो से 10 करोड़ से अधिक लोगों ने यात्रा की थी। इंडिगो के प्रमुख पीटर एल्बर्स ने यह बात कही है। उन्होंने कहा कि इंडिगो वैश्विक विमानन क्षेत्र में अग्रणी कंपनी बनने की राह पर है। कंपनी के शेयरों में 24 दिसंबर को 3.78 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 4608.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

IndiGo के CEO ने बताया 2025 का प्लान

भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते नागर विमानन बाजारों में से है और घरेलू बाजार में 63.6 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली इंडिगो अपने इंटरनेशनल नेटवर्क का भी विस्तार कर रही है। साल 2025 के लिए संभावनाओं पर इंडिगो के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) एल्बर्स ने कहा कि छोटे आकार के A321 XLR विमान अगले साल आएंगे। ये विमान लंबी दूरी तक उड़ान भर सकते हैं और इससे एयरलाइन को लंबी अवधि की सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने में मदद मिलेगी।

IndiGo के पास 400 से ज्यादा विमानों का बेड़ा

करीब 18 साल से उड़ान भर रही इंडिगो के पास 400 से ज्यादा विमानों का बेड़ा है और उसने 30 बड़े आकार के A350-900 विमानों का ऑर्डर दिया है। एल्बर्स ने कहा, “एक इतनी युवा एयरलाइन को 2024 में 11.2 करोड़ से अधिक यात्रियों का स्वागत करने की उम्मीद है। पिछले साल हमने 10 करोड़ वार्षिक ग्राहकों का आंकड़ा पार कर लिया।” भारत को विमानन केंद्र के रूप में स्थापित करने के दृष्टिकोण को देखते हुए उन्होंने कहा कि एयरलाइन विमानन क्षेत्र में वैश्विक अग्रणी कंपनियों में से एक बनने की राह पर है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top