Uncategorized

Bonus Share: 1 साल में 92% रिटर्न, अब 1 शेयर पर 3 शेयर फ्री देगी कंपनी, साथ में डिविडेंड भी

Bonus Share: 1 साल में 92% रिटर्न, अब 1 शेयर पर 3 शेयर फ्री देगी कंपनी, साथ में डिविडेंड भी

 

Bonus Share: जूते बनाने वाली कंपनी Redtape Ltd ने गुरुवार को अपने निवेशकों को बड़ी खबर दी है. कंपनी को आज बोर्ड मीटिंग में अंतरिम डिविडेंड और बोनस शेयर पर विचार करना था, और इसकी घोषणा हो गई है. कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर के साथ अंतरिम डिविडेंड देगी. इस खबर के बीच गुरुवार के Redtape Stock Price में जबरदस्त तेजी देखी गई. शेयर आज के इंट्राडे कारोबार में 5% ऊपर चढ़ा था. इसकी पिछली क्लोजिंग 869 पर हुई थी, इसके मुकाबले शेयर 915 के इंट्राडे हाई पर गया था.

Redtape Interim Dividend 

रेडटेप लिमिटेड ने ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) और बोनस शेयर (Bonus Share) जारी करने का फैसला किया है. यह घोषणा कंपनी के निदेशक मंडल की 26 दिसंबर 2024 को हुई बैठक में की गई. कंपनी ने ₹2 प्रति इक्विटी शेयर (100%) का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. यह कंपनी द्वारा अपने मुनाफे का वह हिस्सा है, जो शेयरधारकों को नकद भुगतान के रूप में दिया जाता है.

Interim Dividend Record Date

रिकॉर्ड डेट 3 जनवरी 2024 तय की गई है. इस तारीख तक जिनके पास कंपनी के शेयर होंगे, वे इस डिविडेंड के पात्र होंगे

Redtape Bonus Share

कंपनी ने बोनस शेयर जारी करने का भी ऐलान किया है. बोनस रेश्यो हर 1 शेयर पर 3 नए शेयर (3:1) रखा गया है. इसमें ₹2 के फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर होंगे. बोनस से पहले कुल शेयरों की संख्या : 13,82,01,900 शेयर होगी और बोनस के बाद: 55,28,07,600 शेयर होंगे.

बोनस शेयर क्या है?

बोनस शेयर निवेशकों को मुफ्त में दिए जाते हैं. इससे निवेशकों को उनकी हिस्सेदारी बढ़ती हुई नजर आती है. कंपनी इस बोनस को अपने फ्री रिजर्व्स से जारी करेगी. बोनस के लिए ₹82.92 करोड़ का फंड है. कंपनी के पास ₹331.30 करोड़ के फ्री रिजर्व्स (31 मार्च 2024 तक) हैं.

डिविडेंड से निवेशकों को कंपनी के मुनाफे का सीधा फायदा मिलता है. बोनस शेयर से निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़ती है और यह कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति को दिखाता है. बोनस शेयर और डिविडेंड के वितरण की प्रक्रिया नियामकीय मंजूरी के बाद पूरी होगी. बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट और वितरण तिथि की जानकारी SEBI की मंजूरी के बाद घोषित की जाएगी.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top