Last Updated on December 26, 2024 8:20, AM by Pawan
Anya Polytech & Fertilizers IPO: अन्या पॉलीटेक एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड का आईपीओ 26 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 44.80 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इसमें 30 दिसंबर तक निवेश का मौका रहेगा। पब्लिक इश्यू के लिए 13-14 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। आईपीओ के तहत ₹2 प्रति शेयर की फेस वैल्यू पर 3.20 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी।
Anya Polytech ने जुटाए 12.74 करोड़ रुपये
कंपनी ने 24 दिसंबर 2024 को एंकर निवेशकों से 12.74 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 31 दिसंबर को होने की उम्मीद है। वहीं, कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग NSE इमर्ज प्लेटफॉर्म पर 2 जनवरी 2025 को होनी है। यशपाल सिंह यादव और अन्या एग्रो एंड फर्टिलाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रमोटर हैं।
Anya Polytech कहां करेगी फंड का इस्तेमाल?
इस आईपीओ का मकसद अन्या पॉलीटेक एंड फर्टिलाइजर्स और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों का बिजनेस बढ़ाना है। आईपीओ के जरिए जो पैसे कंपनी को मिलेंगे, उसका इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।
इसके अलावा आईपीओ के पैसों से कंपनी अपनी सब्सिडियरी कंपनी यारा ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में नया प्रोजेक्ट सेटअप करेगी और आम कॉर्पोरेट उद्देश्यों में भी इन पैसों का इस्तेमाल होगा। इस आईपीओ के लिए बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार है।
Anya Polytech IPO का GMP
ग्रे मार्केट से इस आईपीओ को पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। आईपीओ खुलने से एक दिन पहले यानी आज 25 दिसंबर को यह पब्लिक इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में 3 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 17 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 21 फीसदी का मुनाफा होगा। हालांकि, ध्यान रहे कि ग्रे मार्केट की स्थिति लगातार बदलती रहती है।
Anya Polytech & Fertilizers के बारे में
अन्या पॉलीटेक एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड एचडीपीई/पीपी बुने हुए कपड़े/बैग बनाती है और माइक्रो और मैक्रोन्यूट्रिएंट्स फर्टिलाइजर और अन्य एग्री इनपुट की मैन्युफैक्चरिंग करती है। इसके प्रोजक्ट्स में हाई-डेंसिटी वाले पॉलीथीन और पॉलीप्रोपाइलीन बुने हुए कपड़े, लेमिनेटेड और नॉन-लेमिनेटेड बोरे और बैग, BOPP पैकेजिंग सॉल्यूशन और ऑर्गेनिक और नॉन-ऑर्गेनिक (FCO-अप्रुव्ड) दोनों फर्टिलाइजर्स शामिल हैं।
इसके अलावा यह जिंक सल्फेट, एसएसपी, ऑर्गेनिक पोटाश, जिंक ईडीटीए, माइक्रोन्यूट्रिएंट मिक्सेज, फॉस्फेट-रिच ऑर्गेनिक मैन्यूर (PROM), फेरस सल्फेट, मैग्नीशियम सल्फेट और कॉपर सल्फेट जैसे कई प्रकार के खाद भी बनाती है। इसका कारोबार देश के 18 राज्यों में फैला हुआ है।
वित्त वर्ष 24 में कंपनी ने 12341.77 लाख रुपये का रेवेन्यू, 1,648.73 लाख रुपये का EBITDA और 957.55 लाख रुपये का PAT हासिल किया। जून 2024 तक कंपनी ने 4039.46 लाख रुपये का रेवेन्यू, 902.68 लाख रुपये का EBITDA और 441 लाख रुपये का PAT हासिल किया।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।