Uncategorized

स्टॉक मार्केट में आज क्रिसमस की छुट्टी, BSE और NSE पर नहीं होगी ट्रेडिंग

स्टॉक मार्केट में आज क्रिसमस की छुट्टी, BSE और NSE पर नहीं होगी ट्रेडिंग

Last Updated on December 25, 2024 9:33, AM by Pawan

Stock market holiday 2025: भारतीय स्टॉक एक्सचेंज, बीएसई (BSE) और एनएसई क्रिसमस के अवसर पर बुधवार (25 दिसंबर) को कारोबार के लिए बंद रहेंगे। यह साल में 2024 में शनिवार-रविवार के अलावा शेयर बाजार की आखिरी छुट्टी है। यूके, यूएस और यूरोप समेत ज्यादातर वैश्विक बाजार भी आज बंद रहेंगे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बीएसई (BSE) में बुधवार को स्टॉक, डेरिवेटिव और सिक्योरिटीज लेंडिंग और बोरोइंग (SLB) सेगमेंट में कोई व्यापार या निपटान नहीं होगा। इसके अलावा करेंसी और कमोडिटी बाजार भी बुधवार (25 दिसंबर) को बंद रहेंगे।

शेयर बाजार में कारोबार गुरुवार (26 दिसंबर) को फिर से शुरू होगा। भारतीय बाजारों के लिए अगली छुट्टी अब 26 फरवरी, 2025 को महाशिवरात्रि के अवसर पर होगी।

2025 में शेयर बाजार की छुट्टियों की लिस्ट

Date Day Holiday
February 26, 2025 Wednesday Mahashivratri
March 14, 2025 Friday Holi
March 31, 2025 Monday Id-Ul-Fitr (Ramadan Eid)
April 10, 2025 Thursday Shri Mahavir Jayanti
April 14, 2025 Monday Dr. Baba Saheb Ambedkar Jayanti
April 18, 2025 Friday Good Friday
May 01, 2025 Thursday Maharashtra Day
August 15, 2025 Friday Independence Day
August 27, 2025 Wednesday Ganesh Chaturthi
October 02, 2025 Thursday Mahatma Gandhi Jayanti/Dussehra
October 21, 2025 Tuesday Diwali Laxmi Pujan*
October 22, 2025 Wednesday Diwali-Balipratipada
November 05, 2025 Wednesday Prakash Gurpurb Sri Guru Nanak Dev
December 25, 2025 Thursday Christmas

शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग का समय

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार से शुक्रवार सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक कारोबार चलता है। नियमित कारोबारी दिनों में सुबह 9:00 बजे से सुबह 9:15 बजे तक प्री-ओपन सेशन भी होता है। शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहता है।

क्या क्रिसमस पर खुला रहेगा कमोडिटी बाजार?

बता दें कि 25 दिसंबर, 2024 को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पूरी तरह से बंद रहेगा और सुबह और शाम दोनों सेशन कारोबार के लिए बंद रहेंगे। इसी तरह, भारत का सबसे बड़ा कृषि कमोडिटी एक्सचेंज नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX) बंद रहेगा।

मंगलवार को कैसी थी बाजार की चाल ?

बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी50 मंगलवार को लगभग सपाट बंद हुए। दिन के हाईएस्ट स्तर 78,877.36 को छूने के बाद 30 शेयरों वाला सेंसेक्स नीचे फिसल गया और अपने पिछले बंद से 67.30 अंक या 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,472.87 पर बंद हुआ।

एनएसई निफ्टी 50 अपने पिछले बंद से महज 25.80 अंक या 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,727.65 पर बंद हुआ। इंडेक्स ने आज 23,867.65-23,709.65 के दायरे में कारोबार किया।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top