Markets

बजट के बाद ये 4 डिफेंस शेयर चमकेंगे, जानिए इन शेयरों कितनी तेजी आने की उम्मीद

बजट के बाद ये 4 डिफेंस शेयर चमकेंगे, जानिए इन शेयरों कितनी तेजी आने की उम्मीद

Last Updated on December 25, 2024 9:34, AM by Pawan

बजट से पहले अगर आप कुछ डिफेंस शेयरों में निवेश करना चाहते हैं तो इन 4 Stocks पर गौर कर सकते हैं। ब्रोकरेज फर्म एलारा सिक्योरिटीज ने इन 4 शेयरों के नाम बताए हैं तो आप भी इन पर भरोसा कर सकते हैं। ब्रोकरेज फर्म एलारा ने जिन 4 शेयरों के बारे में बताया है उनमें HAL, Bharat Dynamics, Bharat Electronics और Garden Reach Shipbuilders शामिल हैं।

ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, फिस्कल ईयर FY25 की आखिरी यानि मार्च क्वार्टर में डिफेंस कंपनियों को मिलने वाले ऑर्डर में तेजी आएगी। डिफेंस कंपनियों को ज्यादा ऑर्डर इसलिए मिलेंगे क्योंकि सरकार ने पिछले साल बजट में जो डिफेंस कैपिटल एक्सपेंडिचर तय किया था उसे खर्च करने का समय मार्च 2025 तक ही है। उसके बाद नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो जाएगा।

डिफेंस शेयरों में क्यों आ सकती है तेजी?

 

सरकार ने Defence Capex का 75% हिस्सा घरेलू कंपनियों पर खर्च करने का टारगेट रखा है। इसके साथ ही सरकार ने नेवी का बजट भी पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 18 फीसदी बढ़ा दिया है।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स पिछले कुछ दिनों में जनरल इलेक्ट्रिक से इंजन सप्लाई की समस्याओं के कारण चर्चा में रहा था। वैसे ब्रोकरेज फर्म एलारा का मानना ​​है कि ये मुश्किलें जल्द ही खत्म हो जाएंगी। क्योंकि जनरल इलेक्ट्रिक मार्च में इन इंजनों की सप्लाई शुरू कर देगी।

एलारा का मानना है कि वित्त वर्ष 2026 के दौरान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के ऑर्डर फ्लो में 1.2 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी होगी।

एलारा सिक्योरिटीज ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। वहीं भारत डायनेमिक्स और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के लिए इसने ‘Accumulate’ की रेटिंग दी है।

HAL और BEL दोनों के शेयरों में इस साल के High से 20% से ज्यादा की गिरावट आई थी, लेकिन नवंबर में इनमें फिर से रिकवरी देखने को मिली।

दूसरी ओर, भारत डायनेमिक्स और गार्डन रीच के शेयरों का भाव शिखर से लगभग 50% तक गिर चुका था। हालांकि हाल में इनमें भी रिकवरी देखने को मिली है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top