Markets

PVR INOX: दो साल में 88% बढ़ सकता है यह शेयर, वेंचुरा सिक्योरिटीज ने दी ‘Buy’ रेटिंग

PVR INOX: दो साल में 88% बढ़ सकता है यह शेयर, वेंचुरा सिक्योरिटीज ने दी ‘Buy’ रेटिंग

Last Updated on December 24, 2024 19:59, PM by Pawan

PVR INOX Shares: पीवीआर आईनॉक्स के शेयर अगले 2 साल में अपने निवेशेकों के पैसे लगभग दोगुने कर सकते हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज (Ventura Securities) ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। वेंचुरा ने इस शेयर को ‘Buy’ रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है और इसके लिए 2,657 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 88 फीसदी उछाल का अनुमान है। वेंचुरा ने कहा कि स्त्री-2 और पुष्पा-2 जैसी फिल्मों की हालिया सफलता के बाद इस सेक्टर के लिए सबसे बुरा दौर खत्म हो गया है। इस पहले दर्शकों की संख्या अपने निचले स्तर पर पहुंच गई थी, जिसके चलते PVR-आईनॉक्स की वित्तीय सेहत को नुकसान पहुंचा था।

PVR-आईनॉक्स ने अपने बिजनेस मॉडल में बदलाव किया है। कंपनी अब COCO-FOCO मॉडल की जगह FOCO और O&M फार्मेट पर फोकस कर रही है। यह एक एसेट लाइट मॉडल है, जो ब्रेकइवन तक पहुंचने की रफ्तार को तेज करने और फिर मुनाफे को बढ़ाने में मदद कर सकता है।

PVR-आईनॉक्स के रिस्ट्रक्चरिंग के बाद, कंपनी के पास इस समय फिलहाल 1,700 स्क्रीन हैं और वेंचुरा को उम्मीद है कि वित्तीय वर्ष 2027 तक यह 1,900 तक पहुंच जाएगी। इसमें कुल 400-450 करोड़ रुपये का कैपिटल एक्सपेंडिचर हो सकता है।

वेंचुरा ने अपने नोट में लिखा है कि ऑक्यूपेंसी और फूड एंड बेवरेज (F&B) ग्रोथ को लेकर कंजर्वेटिव रुख अपनाने के बावजूद, हमें अभी भी वित्त वर्ष 2027 तक कंपनी की रेवेन्यू के 4,500 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है। यह करीब 10.5 फीसदी की CAGR ग्रोथ होगी। ब्रोकरेद ने कहा कि इस ग्रोथ की अगुआई मूवी टिकट की बिक्री, फूड एंड बेवरेज की बिक्री और एडवर्टाइजिंग इनकम करेंगे।

वेंचुरा को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2027 तक PVR-आईनॉक्स के EBITDA और नेट इनकम में क्रमशः 13.2% और 25.4% की CAGR से बढ़ोतरी होगी। ब्रोकरेज ने कहा, “हाल के निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए, हमारे अनुमान बहुत कंजर्वेटिव धारणाओं पर आधारित हैं और कोई भी बदलाव हमारे अनुमानों के लिए जोखिम पैदा कर सकता है।”

इस बीच PVR-आईनॉक्स के शेयर मंगलवार 24 दिसंबर को एनएसई पर 0.84 फीसदी की तेजी के साथ 1,372.45 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 17.34 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

 

डिस्क्लेमरः एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top