Uncategorized

Cotton Price: 3 हफ्तों से लगातार गिर रहे है कॉटन के दाम, गिरावट की क्या है वजह, जानिए 2025 में कैसा रहेगा आउटलुक

Cotton Price: 3 हफ्तों से लगातार गिर रहे है कॉटन के दाम, गिरावट की क्या है वजह, जानिए 2025 में कैसा रहेगा आउटलुक

Last Updated on December 24, 2024 14:37, PM by Pawan

 Cotton Price: पिछले 3 हफ्ते से कॉटन के दाम में लगातार गिरावट जारी है। US में कॉटन के दाम 69.50 प्रति डॉलर पाउंड से नीचे गिरा है। 29 नवंबर को दाम $73 के पार पहुंचे थे। एक महीने में 3% से ज्यादा की गिरावट आई। 2024 की शुरुआत में करीब 15% की गिरावट आई है।

दुनिया में कपास का उत्पादन ज्यादा है। अभी 117.4 मिलियन गांठ होने का अनुमान है। जिसके कारण कीमतों में दबाव देखने को मिल रहा है। नवंबर में 1.2 मिलियन गांठ की बढ़त देखने को मिली। भारत और अर्जेंटीना में ज्यादा उत्पादन हुआ । भारत में 1 मिलियन गांठ की बढ़त देखने को मिली। वर्ल्ड कंजम्प्शन में 5,70,000 बेल्स की बढ़त देखने को मिली। वियतनाम, पाकिस्तान और भारत में मांग ज्यादा थी। इस तिमाही में $69.74/पाउंड पर होने की उम्मीद है। मार्च 2011 में कॉटन के दाम $227 रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे थे।

CAI का अनुमान

कॉटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CAI) के मुताबिक 2024-25 में कपास की खपत 313 लाख गांठ संभव है। CAI दिसंबर में अमेरिका में बंपर उत्पादन का अनुमान लगा रहा है। US में दिसंबर में 14.3 मिलियन गांठ उत्पादन है। पिछले महीने के मुकाबले 64000 गांठ की बढ़त देखने को मिली।

बढ़ेगा टेक्सटाइल बाजार?

ग्लोबल ई-टेक्सटाइल मार्केट बढ़ा है। 2030 तक $6.8 बिलियन का कारोबार होने का अनुमान है। 2024 में $2.5 बिलियन से ज्यादा कारोबार रहा। 2019 के बाद से 19% की बढ़त रहा जबकि 2019 में बाजार $1.1 बिलियन का था ।

कॉटन की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में इसमें 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है जबकि 1 महीने में कॉटन की कीमतों में 4 फीसदी की गिरावट आई। वहीं जनवरी 2024 से अब तक इसमें 15 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। 1 साल में कॉटन की कीमतों में 14 फीसदी का दबाव देखने को मिला है।

क्या है एक्सपर्ट्स की राय

स्पिनर्स एसोसिएशन के वीपी रिपल पटेल का कहना है कि स्पिनर्स ने पिछले 2 साल नुकसान झेला है, लेकिन अब वो नुकसान की भरपाई करेंगे।भारत में कॉटन की एकरेज यील्ड की सालाना उत्पादन 450-475 kg/ हेक्टेयर है,जबकि ब्राजील में 1800-1900kg/ हेक्टेयर होगी। ब्राजील का कॉटन उत्पादन बढ़ा हबै।

CAI के प्रेसिडेंट, अतुल गनात्रा ने कहा कि कॉटन के दाम में गिरावट जारी है। यूएस में कॉटन के दाम 30-35 फीसदी गिरे है।अमेरिका में $102 से गिरकर $69 पर पहुंचे है। जबकि भारत में 62000 से फिसलकर `54000 तक दाम पहुंचे। भारत में सीसीआई 70 फीसदी माल MSP पर खरीद रहा है। CCI की 70% कॉटन MSP पर खरीद से थोड़े दाम बढ़े हैं। भारत में जिनर्स, ट्रेडर्स के पास काम कम हुआ है। स्पिनर्स ने मुनाफा कमाया है।

अतुल गनात्रा ने आगे कहा कि 2025 में ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं है। वर्ल्ड में कॉटन का स्टॉक पर्याप्त है। कॉटन के भाव कम होने की संभावना है।

(डिस्क्लेमर: stock मार्किट news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock मार्किट news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top