Uncategorized

Stock Split: सीफूड बनाने वाली कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का एलान, 1 के बदले मिलेंगे 5 मुफ्त शेयर – stock split seafood manufacturing company announces stock split you will get 5 free shares in exchange for 1 – बिज़नेस स्टैंडर्ड

Stock Split: सीफूड बनाने वाली कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का एलान, 1 के बदले मिलेंगे 5 मुफ्त शेयर – stock split seafood manufacturing company announces stock split you will get 5 free shares in exchange for 1 – बिज़नेस स्टैंडर्ड

 

Stock Split: सीफूड बनाने वाली कंपनी कोस्टल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Coastal Corporation Limited) ने सोमवार (23 दिसंबर) को अपनी बोर्ड की बैठक के बाद स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। 352 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली कंपनी ने एक्सचेंज फाईलिंग में कहा कि कंपनी 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले हर इक्विटी शेयर को पांच शेयरों में स्प्लिट किया जाएगा। यानी हर एक शेयर के बदले शेयरहोल्डर्स को 5 शेयर मिलेंगे।

कोस्टल कॉर्पोरेशन (Coastal Corporation) ने पहली बार अपने इक्विटी शेयरों में स्प्लिट का ऐलान किया है। हालांकि, कंपनी ने अभी रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है और कहा है कि सही समय पर इसका ऐलान किया जाएगा।

स्टॉक स्प्लिट का उद्देश्य आम तौर पर शेयरों को अधिक किफायती बनाना और बाजार में लिक्यूडीटी बढ़ाना होता है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, कोस्टल कॉर्पोरेशन दुनिया भर में हाई क्वालिटी वाले सीफूड प्रोडक्ट्स को प्रोड्यूसर्स और एक्सपोर्ट करने वाली कंपनियों में से एक है।

कोस्टल कॉर्पोरेशन के शेयरों में आई तेजी

इस खबर के बाद कोस्टल कॉर्पोरेशन के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। इंट्रा-डे ट्रेड में कंपनी के शेयर 7 प्रतिशत तक चढ़ गए। हालांकि, इस साल स्टॉक का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और सालाना आधार पर शेयर 7% गिर चुका है।

क्या करती है कंपनी ?

कोस्टल कॉर्पोरेशन लिमिटेड 40 साल से समुद्री भोजन (seafood) के प्रोसेसिंग, प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन में लगी हुई है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, कोस्टल कॉर्पोरेशन दुनिया भर में हाई क्वालिटी वाले सीफूड प्रोडक्ट्स को प्रोड्यूसर्स और एक्सपोर्ट करने वाली कंपनियों में से एक है।

क्या होता है स्टॉक स्प्लिट ?

उदाहरण के रूप में समझे तो मान लीजिए आपके पास किसी कंपनी के 5 शेयर हैं और शेयरों को मौजूदा भाव 10 रुपये है। कंपनी ने 1:5 बोनस शेयर का ऐलान किया है तो 1 शेयर के बदले 5 शेयर मिलेंगे। हालांकि, शेयरों की कीमत स्टॉक स्प्लिट के रेश्यो में घटकर 2 रुपये रह जाएगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top