Uncategorized

Metal Stocks दिखा सकते हैं नई रैली, Tata Steel, JSW Steel समेत इन शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश

Metal Stocks दिखा सकते हैं नई रैली, Tata Steel, JSW Steel समेत इन शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश

Last Updated on December 23, 2024 13:04, PM by Pawan

 

Metal Stocks: घरेलू शेयर बाजारों में उछाल के बीच मेटल स्टॉक्स में सोमवार (23 दिसंबर) को शानदार रैली देखने को मिली। जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील समेत अन्य स्टील कंपनियों के शेयर बीएसई (BSE) पर 4 फीसदी तक चढ़ गए। मेटल स्टॉक्स में यह तेजी दरअसल डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमिडीज (DGTR) के फैसले के बाद आई है। डिजीटीआर ने नॉन अलॉय और अलॉय स्टील प्रोडक्ट्स के आयात से संबंधित सुरक्षा प्रावधानों पर जांच शुरू कर दी है।

डिजीटीआर के इस कदम का मकसद घरेलू मैन्यूफैक्चर्स को सस्ते आयात से बचाना है। अगर सेफ गार्ड ड्यूटी चार साल के लिए लगाई जाती है, तो इससे देसी स्टील कंपनियों को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील को सबसे ज्यादा फायदा होने की संभावना है।

मेटल स्टॉक्स पर बुलिश की वजह

स्टील के आयात पर सेफगार्ड ड्यूटी लगने की संभावनाओं को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज मेटल स्टॉक्स पर बुलिश है। ब्रोकरेज ने चुनिंदा मेटल स्टॉक्स को खरीदने की सलाह भी दी है। इनमें जेएसडब्ल्यू स्टील, जिंदल स्टील, टाटा स्टील, श्याम मेटालिक्स, एनएमडीसी और कोल इंडिया जैसे शेयर शामिल है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि अलॉय और नॉन अलॉय स्टील आयात से संबंधित सुरक्षा प्रावधानों की जांच देसी कंपनियों को अनुचित प्राइस वाले आयात से बचाने की दिशा में पहला कदम है। वहीं, स्टील कंपनियों की पहली कोशिश अपनी बाजार हिस्सेदारी बनाए रखने पर है। ऐसे में हॉट रोल्ड कोइल (HRC) की कीमतों में बढ़ोतरी…आयात पर लगने वाली सेफ गार्ड ड्यूटी जितनी होने की संभावना नहीं है।

शिकायत करने वाली कंपनियों ने चार साल की अवधि के लिए सेफ गार्ड ड्यूटी लागू करने का अनुरोध किया है। इनमें पीयूसी में सीआरजीओ और स्टेनलेस स्टील को छोड़कर फ्लैट स्टील उत्पाद शामिल हैं।

JSW Steel: टारगेट प्राइस 1085| रेटिंग BUY|

ब्रोकरेज ने जेएसडब्यू स्टील पर BUY रेटिंग देते हुए 1085 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। जेएसडल्यू स्टील का शेयर शुक्रवार (20 दिसंबर) को 918.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस लिहाज से स्टॉक 18% का रिटर्न दे सकता है। हालांकि, यह पिछले एक महीने में 3.35% गिरा है जबकि बीते एक साल में स्टॉक ने सेंसेक्स के अनुरूप 10.44% का रिटर्न दिया है।

Tata Steel: टारगेट प्राइस 1085| रेटिंग BUY |

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 190 रुपये के टारगेट प्राइस पर टाटा स्टील के शेयर को खरीदने की सलाह भी दी है। कंपनी का शेयर शुक्रवार (20 दिसंबर) को 140.85 रुपये पर बंद हुआ। इस लिहाज से टाटा स्टील का शेयर 35% का रिटर्न दे सकता है।

इसके अलावा ब्रोकरेज ने जिंदल स्टील, श्याम मेटालिक्स को खरीदने और एनएमडीसी तथा कोल इंडिया को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ने की सलाह दी है। वहीं, स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (SAIL) को बेचने की सलाह दी है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top