अदाणी समूह एयरक्राफ्ट्स के रखरखाव, मरम्मत और देखभाल (एमआरओ) सर्विसेज से जुड़ी कंपनी एयर वर्क्स को खरीद रहा है। इस सौदे की वैल्यू 400 करोड़ रुपये है। अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने शेयर बाजारों को बताया कि उसके पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी अदाणी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलोजिज लिमिटेड (ADSTL) ने एयर वर्क्स इंडिया (इंजीनियरिंग) प्राइवेट लिमिटेड में 85.8% शेयरहोल्डिंग हासिल करने के लिए शेयर खरीद समझौता किया है।
एयर वर्क्स की पूरे देश में मौजूदगी है। कंपनी देश के 35 शहरों में ऑपरेशनल है और इसके 1,300 से अधिक कर्मचारी हैं। एयर वर्क्स को फिक्स्ड-विंग और रोटरी-विंग दोनों तरह के विमानों की सर्विसिंग में महारत हासिल है। इसकी फैसिलिटीज होसुर, मुंबई और कोच्चि में सुविधाएं हैं। अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस अत्याधुनिक डिफेंस प्रोडक्ट्स की डिजाइन, विकास और मैन्युफैक्चरिंग में है।
अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर गिरावट में बंद
अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 23 दिसंबर को बीएसई पर मामूली गिरावट के साथ 2341.95 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2.70 लाख करोड़ रुपये है। शेयर पिछले एक साल में 16 प्रतिशत और 6 महीनों में 23 प्रतिशत नीचे आया है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
