Markets

Multibagger Stock: 5 साल में ₹40000 के बनाए ₹10000000, मिला 26589% का महारिटर्न

Multibagger Stock: 5 साल में ₹40000 के बनाए ₹10000000, मिला 26589% का महारिटर्न

Multibagger Share: अगर आप किसी ऐसे शेयर की तलाश में हैं, जिसने बेहद कम वक्त में छप्परफाड़ रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया हो तो हम आपकी तलाश खत्म किए देते हैं। एक शेयर ऐसा है, जो पिछले 5 वर्षों में 26589 प्रतिशत महंगा हो चुका है। 5 साल पहले शेयर की कीमत 2 रुपये भी नहीं थी लेकिन आज यह 528 रुपये के स्तर पर है। यह शेयर है आदित्य विजन लिमिटेड (Aditya Vision Ltd)।

आदित्य विजन एक मॉडर्न मल्टी-ब्रांड कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन है। इसकी शुरुआत 1999 में बिहार के पटना में सिर्फ एक रिटेल स्टोर से हुई थी। अब यह बिहार के सभी जिलों और झारखंड और उत्तर प्रदेश (पूर्वांचल) के सभी प्रमुख शहरों में मौजूद है।

5 साल में 1 लाख के बनाए 2.66 करोड़

बीएसई के मुताबिक, आदित्य विजन के शेयर की कीमत 23 दिसंबर 2019 को 1.98 रुपये थी। शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024 को शेयर 528.45 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह 5 साल का रिटर्न बना 26589.39 प्रतिशत। अगर किसी ने 5 साल पहले शेयर में केवल 20000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयरों को बेचा नहीं होगा तो उसका निवेश 53 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा। इसी तरह 25000 रुपये का अमाउंट 66.72 लाख रुपये, 40000 रुपये का अमाउंट 1 करोड़ रुपये से ज्यादा और 1 लाख रुपये का अमाउंट 2.66 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया होगा।

पिछले एक साल में शेयर की कीमत 52 प्रतिशत और एक सप्ताह में 8 प्रतिशत मजबूत हुई है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 53.23 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 6800 करोड़ रुपये के करीब है।

बीएसई पर मौजूद डेटा के मुताबिक, आदित्य विजन का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 375.85 करोड़ रुपये रहा। इस बीच स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 12.21 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का रेवेन्यू 1,743.29 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 77.07 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top