Markets

Market cues: ग्लोबल ट्रेंड और FIIs का मूड, छुट्टियों वाले इस सप्ताह में तय करेगा बाजार का रुझान : मार्केट एनालिस्ट्स

Market cues: ग्लोबल ट्रेंड और FIIs का मूड, छुट्टियों वाले इस सप्ताह में तय करेगा बाजार का रुझान : मार्केट एनालिस्ट्स

Last Updated on December 22, 2024 16:11, PM by Pawan

Stock market: मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि घरेलू स्तर पर कोई बड़ा बदलाव नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में 23 दिसंबर से शुरू होने वाले एक दिन छोटे सप्ताह में शेयर बाजार की नजर ग्लोबल रुझानों और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों पर रहेगी। बुधवार को क्रिसमस के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेंगे

बाजार की आगे की चाल की चाल पर बात करें कल 23 दिसंबर से शुरू होने वाले हफ्ते कोई बड़ा इवेंट नहीं होने वाला है। ऐसे वैश्विक आर्थिक इंडीकेटर बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगें। इन इंडीकेटरों में अमेरिकी बॉन्ड यील्ड, डॉलर इंडेक्स का प्रदर्शन, प्रारंभिक बेरोजगारी दावे,नए घरों की बिक्री के आंकड़े शामिल हैं।

स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौर का कहना है बढ़ी हुई वोलैटिलिटी और लगातार हो रही एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशकों) की बिकवाली के दबाव के बीच निवेशक सतर्क रुख अपना सकते हैं। हाल की कमजोरी के बावजूद, बाजार का आउटलुक सतर्क रहते हुए पॉजिटिव बना हुआ है। हालांकि, एफआईआई द्वारा लगातार बिकवाली ने बाजार पर दबाव बढ़ा दिया है।

पिछले सप्ताह बीएसई बेंचमार्क 4,091.53 अंक या 4.98 फीसदी और निफ्टी 1,180.8 अंक या 4.76 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि एफआईआई की खरीद से बिक्री की रणनीति में अचानक बदलाव से बाजार प्रभावित हुआ है। रुपया-डॉलर का रुख और ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की चाल भी बाजार को प्रभावित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के अजीत मिश्रा का कहना है कि छुट्टियों के कारण यह सप्ताह छोटा हो गया है। इस हफ्ते बाजार एफआईआई के एक्शन और ग्लेबल बाजार के प्रदर्शन पर बारीकी से नजर रखेगा। इसके अलावा,दिसंबर के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्टों की एक्सपायरी से भी बाजार में वोलैटिल्टा बढ़ सकती है।

 

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि भारतीय बाजारों में नरमी रहने की उम्मीद है। वोलेटाइल माहौल के बीच बाजार भागीदारों की नजर ग्लोबल बाजार से आने वाले संकेतों पर रहेगी। उन्होंने आगे कहा त्योहारी सीजन के निकट आने, 25 दिसंबर को घरेलू अवकाश होने और ग्लोबल बाजार 2-3 दिनों के लिए बंद रहने के कारण इस सप्ताह बाजार गतिविधि में सुस्ती रहने की उम्मीद है।

डिस्क्लेमर: दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को  सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top