Markets

IGI Listing Strategy: 21% प्रीमियम पर शेयरों की एंट्री, मुनाफा निकाल लें या अभी और चढ़ेगा शेयर?

IGI Listing Strategy:  21% प्रीमियम पर शेयरों की एंट्री, मुनाफा निकाल लें या अभी और चढ़ेगा शेयर?

Last Updated on December 20, 2024 13:17, PM by Pawan

IGI Listing Strategy: डायमंड्स और ज्वैलरी को सर्टिफिकेट देने वाले दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्वतंत्र एंटिटी इंटरनेशनल जेमोलॉजिटल इंस्टीट्यूट (IGI) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में 21 फीसदी प्रीमियम पर एंट्री हुई। इसके शेयर आईपीओ निवेशकों को 417 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। प्रीमियम लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और 4225 करोड़ रुपये का इश्यू 34 गुना भरा था। अब आगे के स्ट्रैटेजी की बात करें तो मार्केट एक्सपर्ट्स इसमें अपना निवेश बनाए रखने की सलाह दे रहे हैं।

IGI Listing Strategy: क्या है एक्सपर्ट्स का रुझान?

आईजीआई ब्रांड के तहत भारत और टर्की में काम करने वाली इंटरनेशनल जेमोलॉजिटल इंस्टीट्यूट हीरे, गहने और रंगीन पत्थरों को प्रमाणित करती है और डायमंड सर्टिफिकेशन के मामले में इसकी मार्केट में 33 फीसदी हिस्सेदारी है और लैब में तैयार होने वाली डायमंड के मामले में इसकी 65 फीसदी हिस्सेदारी है। स्टॉकबॉक्स की रिसर्च एनालिस्ट पलक दवडिगा के मुताबिक ज्वैलरी मार्केट बढ़ रही है तो सर्टिफिकेट की भी मांग बढ़ेगी। ऐसे में आईजीआई का बिजनेस भी बढ़ेगा। मजबूत फंडामेंटल्स को देखते हुए पलक को इसमें लॉन्ग टर्म के लिए निवेश का अच्छा मौका दिख रहा है तो उन्होंने आईपीओ निवेशकों को शेयर होल्ड करने की सलाह दी है। आनंद राठी के प्रमुख (फंडामेंटल रिसर्च- इंवेस्टमेंट सर्विसेज) नरेंद्र सोलंकी भी इसे लेकर लॉन्ग टर्म के लिए पॉजिटिव हैं। नरेंद्र लॉन्ग टर्म निवेश के लिए इसे अच्छा शेयर मान रहे हैं।

International Gemmological Institute IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च?

इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के ₹4,225.00 करोड़ के आईपीओ के तहत 1,475.00 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले 6,59,47,242 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिके हैं। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिला है। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से 1,324.46 करोड़ रुपये का इस्तेमाल आईजीआई बेल्जियम ग्रुप और आईजीआई नीजरलैंड्स ग्रुप को प्रमोटर्स से खरीदने में होगा। ये दोनों ग्रुप भारत के बाहर कंपनी के कारोबार को संभालते हैं। बाकी पैसों का इस्तेमाल आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top