Uncategorized

CCI ने अल्ट्राटेक सीमेंट को इंडिया सीमेंट्स के अधिग्रहण के लिए दी हरी झंडी

CCI ने अल्ट्राटेक सीमेंट को इंडिया सीमेंट्स के अधिग्रहण के लिए दी हरी झंडी

कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड (ICL) को मंजूरी दे दी है। अल्ट्राटेक सीमेंट ने इस साल जुलाई में इंडिया सीमेंट्स में 32.37 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया था। यह डील 3,954 करोड़ रुपये में हुई थी। इसके तहत प्रमोटर्स और उनके सहयोगियों द्वारा हिस्सेदारी की बिक्री की जानी है।

इस अधिग्रहण के जरिये अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) का मकसद बेहद कॉम्पिटिटिव और तेजी से बढ़ रहे साउथ इंडियन सीमेंट मार्केट, खास तौर पर तमिलनाडु में अपनी पहुंच मजबूत करना है। इसके अलावा, कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स से ICL में 26 पर्सेंट शेयर खरीदने के लिए 3,142.35 करोड़ के ओपन ऑफर का भी ऐलान किया है।

अल्ट्राटेक सीमेंट को इस महीने के शुरू में इंडिया सीमेंट्स के प्रस्तावित अधिग्रहण को लेकर कॉम्पिटिशन रेगुलेटर CCI से नोटिस मिला था। अल्ट्राटेक सीमेंट ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया था कि उसे कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) से नोटिस मिला है और आदित्य बिड़ला ग्रुप की फ्लैगशिप फर्म को इस केस की मेरिट पर पूरा भरोसा है।

अल्ट्राटेक ने बताया था, ‘ कंपनी को कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया से इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के प्रस्तावि अधिग्रहण को लेकर कॉम्पिटिशन एक्ट 29(1) के तहत कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया से नोटिस मिला है। कंपनी इसका जवाब देगी।’ दक्षिण भारत में ग्रे सीमेंट का बड़ा बाजार है और इंडिया सीमेंट्स का मुख्य ऑपरेशन इसी क्षेत्र में है और यह काफी कॉम्पिटिटिव और बंटा हुआ है। दक्षिण भारत में 35 से भी ज्यादा सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों की मौजूदगी है। आदित्य बिड़ला ग्रुप की फर्म ने कहा था, ‘हमें केस की मेरिट पर पूरा भरोसा है।’

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top