Uncategorized

सेंसेक्स 200 अंक नीचे 79,000 पर कारोबार कर रहा: निफ्टी 50 अंक गिरकर 23,900 के स्तर पर, सरकारी बैंक और FMCG में ज्यादा गिरावट

सेंसेक्स 200 अंक नीचे 79,000 पर कारोबार कर रहा:  निफ्टी 50 अंक गिरकर 23,900 के स्तर पर, सरकारी बैंक और FMCG में ज्यादा गिरावट

Last Updated on December 20, 2024 9:51, AM by Pawan

 

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी शुक्रवार (20 दिसंबर) को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स करीब 200 अंक नीचे 79,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी करीब 50 अंक की गिरावट है, ये 23,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

 

शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में गिरावट और केवल 5 में तेजी है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 में गिरावट और 13 में तेजी है। NSE के 0.28 सेक्टोरल इंडाइसेज में निफ्टी FMCG में 0.35% और PSU बैंकों में 0.23% की गिरावट है। जबकि निफ्टी IT में 0.55%, रियल्टी में 0.28% और ऑटो में 0.14% की तेजी है।

ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजार में जापान के निक्‍केई में 0.20% की तेजी कोरिया के कोस्पी में 1.30% की गिरावट है। वहीं, चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 0.54% ऊपर कारोबार कर रहा है।
  • NSE के डेटा के अनुसार, 19 दिसंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) की नेट सेल ₹4,224.92 करोड़ रुपए रही। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹3,943.24 करोड़ के शेयर्स खरीदे।
  • 19 दिसंबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.036% तेजी के बाद पर 42,342 पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 0.087% की गिरावट के साथ 5,867 और नैस्डैक 0.10% नीचे 19,372 के स्तर पर बंद हुआ।

5 कंपनियों के IPO में निवेश का मौका

कल शेयर बाजार में लिस्टिंग के लिए 5 कंपनियों के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO ओपन हुए। इसमें ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड, DAM कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड, ममता मशीनरी लिमिटेड, सनाथन टेक्सटाइल्स लिमिटेड और कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स लिमिटेड शामिल हैं।

पांचो IPO के लिए निवेशक 23 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे। 27 दिसंबर को इनके शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल बाजार में रही थी बड़ी गिरावट

अमेरिका के फेडरल रेट्स में कटौती और दुनियाभर के बाजारों में गिरावट का असर कल यानी गुरुवार (19 दिसंबर) को भारत के शेयर बाजार पर भी देखने को मिली। सेंसेक्स 964 अंकों की गिरावट के साथ 79,218 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी भी 247 अंक नीचे 23,951 के स्तर पर बंद हुआ।

बैंक, मेटल और IT शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही। निफ्टी बैंक, मेटल और IT सभी इंडेक्स 1% से ज्यादा नीचे रहे। हालांकि, फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स में 1.5% से ज्यादा की तेजी रही।

बाजार में बिकवाली से निवेशकों की वेल्थ 2.61 लाख करोड़ रुपए घट गई। 19 दिसंबर को BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 449 लाख करोड़ रुपए रहा गया। 18 दिसंबर को यह लगभग 452 लाख करोड़ रुपए था।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top