Last Updated on December 20, 2024 13:13, PM by Pawan
Nifty Strategy During Market Hours : कारोबारी हफ्ते आखिरी दिन बाजार पर राय देते हुए मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री ने कहा कि इस हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में 23800 या 23850 का स्तर अहम होगा। यदि ये लेवल टूटता तो बाजार में और गिरावट आ सकती है। इसलिए निफ्टी में तेजी आने के लिए बु्ल्स की आखिरी उम्मीद 23800 या 23850 का लेवल ही होगा। 200 डे मूविंग एवरेज एक बड़ा लेवल होता है। अभी तो ये लेवल होल्ड हो रहा है लेकिन यदि ये लेवल ब्रेक होता है। बाजार में कमजोरी आ सकती है। मिडकैप और स्मॉलकैप का चार्ट अच्छा नजर आ रहा है। अगर यहां पर एक्शन दिखता है तो पोर्टफोलियो पर ज्यादा डेंट नहीं आयेगा।
उन्होंने कहा कि 23800 का लेवल निफ्टी पर पर वॉच करने का लेवल है। यदि निफ्टी आज इसके नीचे क्लोज होता है तो मार्केट में गिरावट आ सकती है। इसके बाद आने वाले हफ्ते में मार्केट में निगेटिव रुझान देखने को मिल सकते हैं।
कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले की बाजार पर राय
अमोल अठावले ने कहा कि बाजार में इस समय निफ्टी 200 डे सिंपल मूविंग एवरेज पर ट्रेड हो रहा है। मार्केट ओवरसोल्ड स्थिति में है। बाजार में टेक्निकल बाउंस बैक देखने को मिल सकता है। यदि बाजार में टेक्निकल बाउंस बैक आता है निफ्टी बैंक भी इसमें अच्छा खासा योगदान दे सकता है।
बैंक निफ्टी में देखें तो आज को डे हाई यानी कि 51600 के लेवल एक अहम लेवल के रूप में काम करेगा। अगर इंडेक्स ये लेवल निकाल देता है तो आने वाले दिनों में इसमें टेक्निकल बाउंस बैक आयेगा, ऐसा में बैंक निफ्टी में 52100 और 52300 की ओर एक बाउंस देखने को मिल सकता है।
एंजेल वन के देवांग शाह की बाजार पर राय
देवांग शाह ने बाजार पर अपनी राय देते हुए कहा कि बाजार में आज भी निफ्टी में सुबह से काफी वोलैटाइल सेशन देखने को मिला है। निफ्टी में अहम लेवल की बात करें तो 23800 के अहम लेवल है। निफ्टी में यहां एक सपोर्ट नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि निफ्टी में इस लेवल को क्लोजली वॉच करना चाहिए। इसलिए जहां तक इंडेक्स की बात है तो जब तक निफ्टी इस लेवल को ब्रेक नहीं करता तब तक इसमें वेट एंड वॉच की रणनीति अपनाएंगे।
(डिस्क्लेमरः stock market news पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)