Uncategorized

इस आईपीओ ने पहले ही दिन दिया जबरदस्त फायदा, BSE पर 21% प्रीमियम के साथ हुई लिस्टिंग

इस आईपीओ ने पहले ही दिन दिया जबरदस्त फायदा, BSE पर 21% प्रीमियम के साथ हुई लिस्टिंग

Last Updated on December 20, 2024 11:38, AM by Pawan

नई दिल्ली: शेयर मार्केट में जहां गिरावट का दौर है वहीं कई आईपीओ निवेशकों को धड़ाधड़ फायदा दे रहे हैं। शुक्रवार को मेन बोर्ड के International Gemmological Institute (India) Limited IPO (आईजीआई आईपीओ) की शेयर मार्केट में लिस्टिंग हो गई। इसने लिस्टिंग पर निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया। बीएसई पर इसकी लिस्टिंग 21 फीसदी प्रीमियम के साथ हुई। ऐसे में इसमें निवेश करने वालों की पहले ही दिन मौज आ गई।इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (आईजीआई) का आईपीओ 13 दिसंबर को खुला था और 17 दिसंबर को बंद हुआ था। इसे निवेशकों का जबरदस्त समर्थन मिला था। इसे 33.78 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इसका इश्यू साइज 4225 करोड़ रुपये है।

कितना हुआ फायदा?

इसका प्राइस बैंड 397 रुपये से 417 रुपये के बीच था। हालांकि इसका फाइनल प्राइस 417 रुपये तय हुआ। शुक्रवार को बीएसई पर इसकी लिस्टिंग 21.07 फीसदी प्रीमियम के साथ 504.85 रुपये पर हुई। यानी इसने निवेशकों को पहले ही दिन प्रति शेयर 87.85 रुपये का फायदा दे दिया। वहीं यह आईपीओ एनएसई पर 22.3% प्रीमियम (93 रुपये) के साथ 510 रुपये पर लिस्ट हुआ।

क्या करती है कंपनी?

यह कंपनी नेचुरल डायमंड, लैब में बनाए गए डायमंड, ज्वैलरी और रंगीन पत्थरों को उनकी शुद्धता के आधार पर सर्टिफिकेट देती है। साथ ही यह कंपनी जेमोलॉजी में एजुकेशन भी देती है। कंपनी की भारत में 19 और तुर्की में एक लैब है।

कंपनी क्या करेगी रकम का?

कंपनी आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल अपने कारोबार में करेगी। रकम का बड़ा हिस्सा आईजीआई बेल्जियम ग्रुप और आईजीआई नीदरलैंड ग्रुप के अधिग्रहण के इस्तेमाल के लिए किया जाएगा। बाकी की रकम सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल की जाएगी।

ग्रे मार्केट में कैसी थी स्थिति?

इस कंपनी के आईपीओ को ग्रे मार्केट में अच्छा भाव मिला था। लिस्टिंग से पहले शुक्रवार को इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 159 रुपये था। इस जीएमपी के साथ इसके शेयर मार्केट में 38.13 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्टिंग की संभावना थी। हालांकि इसकी लिस्टिंग इससे कम प्रीमियम पर हुई, लेकिन निवेशकों को फायदा जरूर पहुंचाया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top