Markets

IPO निवेशकों का पैसा साढ़े 8 महीने में ही डबल, इंटीरियर डिजाइन के बिजनेस में है कंपनी

IPO निवेशकों का पैसा साढ़े 8 महीने में ही डबल, इंटीरियर डिजाइन के बिजनेस में है कंपनी

Last Updated on December 19, 2024 22:22, PM by Pawan

Blue Pebble share: अगर आप किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो ब्लू पेबल लिमिटेड के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को कम समय में ही तगड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी को हाल ही में 24वें CII डिजाइन एक्सीलेंस अवार्ड्स में Spatial डिजाइन कैटेगरी में गोल्ड अवॉर्ड मिला है। बता दें कि भारत सरकार की कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) हर साल डिजाइन एक्सीलेंस अवार्ड्स का आयोजन करती है, जिसका मकसद भारत में डिजाइन और इनोवेशन को पहचानना और बढ़ावा देना है।

ब्लू पेबल इंटीरियर डिजाइन और एनवायरनमेंटल ब्रांडिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। आज 19 दिसंबर को इसके शेयरों में करीब 4 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 333.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस कपनी का मार्केट कैप 136.25 करोड़ रुपये है। इसका 52-वीक हाई 390 रुपये और 52-वीक लो 186 रुपये है।

कंपनी का फाइनेंशियल

कंपनी ने आज 21 अक्टूबर को FY25 की पहली छमाही के नतीजों की घोषणा की है। 30 सितंबर 2024 को समाप्त छमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 77 फीसदी बढ़कर 23.39 करोड़ रुपये हो गया, जबकि H1FY24 में यह आंकड़ा 13.18 करोड़ रुपये था। इसके अलावा, H1FY25 के दौरान कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 29 फीसदी बढ़कर 3.77 करोड़ रुपये हो गया, जबकि H1FY24 में यह आंकड़ा 2.92 करोड़ रुपये था।

IPO निवेशकों को तगड़ा रिटर्न

ब्लू पेबल का आईपीओ मार्च 2024 में 159-168 रुपये के भाव पर आया था। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग अप्रैल 2024 में करीब 18 फीसदी के प्रीमियम पर 199 रुपये के भाव पर हुई। इसके बाद कंपनी के शेयरों में आगे भी रैली देखी गई और अब यह 333.95 रुपये के भाव पर पहुंच गया है। इसका मतलब है कि स्टॉक ने लिस्टिंग के बाद करीब साढ़े 8 महीने में ही 68 फीसदी का मजबूत रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, मौजूदा भाव के हिसाब से आईपीओ निवेशक 99 फीसदी के मुनाफे पर बैठे हैं। यानी निवेशकों का पैसा लगभग डबल हो चुका है।

Blue Pebble का कारोबार

ब्लू पेबल लिमिटेड एनवायरनमेंटल ब्रांडिंग स्पेस में लीडिंग कंपनी है। वर्ष 2017 में बनी इस फर्म के क्लाइंट्स इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, अमेरिकन एक्सप्रेस, बैंक ऑफ अमेरिका, नेस्ले, मूडीज जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं। इसका मुख्यालय मुंबई में है और इसका कारोबार दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, यूपी, तेलंगाना, ओडिशा, मध्य प्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु इत्यादि राज्यों में फैला हुआ है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top