Markets

फेड के फैसले से बिगाड़ा ग्लोबल मार्केट का मूड़, एशियाई बाजारों में दबाव, गिफ्ट निफ्टी 300 अंक से ज्यादा लुढ़का

फेड के फैसले से बिगाड़ा ग्लोबल मार्केट का मूड़, एशियाई बाजारों में दबाव, गिफ्ट निफ्टी 300 अंक से ज्यादा लुढ़का

Last Updated on December 19, 2024 10:46, AM by Pawan

अमेरिका में FED ने ब्याज दरें चौथाई परसेंट घटाईं है, लेकिन आगे की कमेंट्री ने डराया है। लगातार तीसरी कटौती के बाद 4.25% से 4.50% की रेंज में दरें पहुंची है। अगले साल सिर्फ 2 और रेट कट के संकेत से अमेरिकी बाजारों में भारी बिकवाली रही। अमेरिका में VIX 74% उछला । गिफ्ट निफ्टी 300 प्वाइंट से ज्यादा फिसला है। एशियाई बाजार भी 2% तक नीचे आया।

डाओ जोंस 1100 प्वाइंट टूटा। S&P और नैस्डैक भी 3% से ज्यादा फिसले। 1974 के बाद डाओ जोन्स में लगातार गिरावट रही। लगातार 10वें दिन डाओ जोन्स गिरकर बंद हुआ । S&P 500 इंडेक्स का भाव 6000 को नीचे फिसला है। कल नैस्डेक करीब 4% गिरकर बंद हुआ।

अमेरिका में घटी ब्याज दर

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में लगातार तीसरी बार कटौती का ऐलान किया है। दिसंबर में ब्याज दरों में उम्मीद के मुताबिक 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है। फेडरल रिजर्व ने फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक में यह निर्णय लिया। इस कटौती के बाद ब्याज दर 4.5%-4.75% से घटकर 4.25%-4.5% के टारगेट रेंज पर आ गई है।जुलाई से अब तक फेड ने 1% दरें घटाई है। ब्याज दरें दिसंबर 2022 के स्तर पर आई ।

बाजार में अनिश्चितता

डॉनल्ड ट्रंप की नीतियों को लेकर बाजार में अनिश्चितता का माहौल बना है। अमेरिका में महंगाई दर को लेकर अनिश्चितता है।

क्या बोले फेड अधिकारी?

क्लीवलैंड फेड के प्रेसिडेंट बेथ हैमैक ने दरों को स्थिर रखने को वरीयता देते हुए रेट कट के खिलाफ मतदान किया। वहीं अमेरिकी फेड की गवर्नर मिशेल बोमन ने कहा कि न्यूट्रल रेट सोच से भी ज्यादा करीब है।

क्या बोले जेरोम पॉवेल?

कटौती के एलान के बाद फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि 2025 में केवल 2 बार ही दरों में कटौती होगी क्योंकि महंगाई फिर से बड़ी चुनौती बन सकती है। हालिया कटौती के बाद केंद्रीय बैंक को अब महंगाई के आंकड़ों को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। महंगाई 2% पर लाने के लिए प्रतिबद्ध है। कुछ पॉलिसीमेकर ट्रंप टैरिफ के असर को शामिल कर रहे हैं। ट्रंप टैरिफ का असर क्या होगा कहना मुश्किल है।

फेड के फैसले का असर

इस फैसले के बाद 10 सालों की अमेरिकी यील्ड 4.52% पर पहुंची है। डॉलर इंडेक्स 108.25 पर है, जो कि नवंबर 2022 के बाद ऊपरी स्तरों पर है। वहीं सोने का भाव 1 महीने के निचले स्तरों पर पहुंचा है।

एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 327.00 अंकों की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ 38,708.38 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.53 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.37 फीसदी गिरकर 22,851.21 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 25,612.96 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.67 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 3,357.56 के स्तर पर दिख रहा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top