Last Updated on December 19, 2024 3:05, AM by Pawan
NITCO Order: टाइल्स, मार्बल और मोज़ेक क्षेत्र की स्मॉल कैप कंपनी NITCO को रियल एस्टेट कंपनी प्रेस्टीज ग्रुप से 105 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने शेयर बाजार को ये जानकारी दी है. बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान NITCO का शेयर चार फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुआ है. शेयर को फिलहाल निगरानी (ESM Stage 1) में रखा है. मंगलवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयर में पांच फीसदी की दमदार तेजी देखी गई है.
NITCO Order: टाइल्स और मार्बल की सप्लाई करेगी कंपनी, 210 करोड़ रुपए ऑर्डर साइज की उम्मीद
NITCO की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक इस ऑर्डर के तहत, कंपनी देश के अलग-अलग शहरों में फैले प्रेस्टीज ग्रुप के कई रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स को टाइल्स और मार्बल की सप्लाई करेगा. प्रेस्टीज की चल रहे प्रोजेक्ट के आधार पर, NITCO को उम्मीद है कि ऑर्डर साइज बढ़कर लगभग 210 करोड़ रुपये हो जाएगा. इस ऑर्डर को अगले छह महीने में पूरा करना है. कंपनी के MD विवेक तलवार ने कहा, ‘हम प्रेस्टीज के बहुत आभारी हैं जिन्होंने हमें यह मौका दिया और हम उनके बहुत ऊंचे मानकों को बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं.’
NITCO Order: सितंबर तिमाही में बढ़ा था कंपनी का नेट लॉस
वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में NITCO का नेट लॉस 31.65 करोड़ रुपए से बढ़कर 32.02 करोड़ रुपए का नेट लॉस हुआ है. इसके अलावा कंपनी की नेट सेल्स 18.67 फीसदी घटकर 65.47 करोड़ रुपए हो गई है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 80.50 करोड़ रुपए थी. कंपनी का कामकाजी नुकसान 9.15 करोड़ रुपए हो गया था. सितंबर 2023 में ये 0.34 करोड़ रुपए था. सितंबर तिमाही में कंपनी में 10.85 फीसदी FII की शेयर होल्डिंग है.
NITCO Order: लाल निशान में बंद हुआ शेयर, इस साल दिया 407.23% रिटर्न
NITCO का शेयर बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर 4 फीसदी या 5.90 अंक टूटकर 141.55 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 2.32% या 3.41 अंकों की गिरावट के साथ 143.80 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 148 और 52 वीक लो 27 रुपए है. इस साल कंपनी का शेयर 354.4 फीसदी तक चढ़ चुका है. पिछले छह महीने में शेयर ने 63.21 फीसदी और पिछले एक साल में 407.23% रिटर्न दिया है. NITCO का मार्केट कैप 1.03 हजार करोड़ रुपए है.
