Uncategorized

MobiKwik IPO: शानदार सब्सक्रिप्शन के बाद क्या दमदार होगी लिस्टिंग? एक्सपर्ट्स की ये है राय

MobiKwik IPO: शानदार सब्सक्रिप्शन के बाद क्या दमदार होगी लिस्टिंग? एक्सपर्ट्स की ये है राय

Last Updated on December 18, 2024 8:04, AM by Pawan

MobiKwik IPO: वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग 18 दिसंबर को होने वाली है। इस आईपीओ को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली है और यह कुल 119.38 गुना सब्सक्राइब हुआ है। शानदार सब्सक्रिप्शन के बाद अब एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि इसके शेयरों की दमदार लिस्टिंग होगी। ग्रे मार्केट से भी इस आईपीओ को मजबूत रिस्पॉन्स मिल रहा है। बता दें कि 572 करोड़ रुपये के इस आईपीओ का प्राइस बैंड 265-279 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

MobiKwik IPO: कितना हो सकता है मुनाफा?

स्टॉक्सबॉक्स के रिसर्च एनालिस्ट अभिषेक पंड्या ने कहा कि इस इश्यू में निवेशकों की काफी दिलचस्पी दिखाई है और 18 दिसंबर 2024 को इसकी मजबूत शुरुआत होने की उम्मीद है, जो संभावित रूप से अपर प्राइस बैंड से 59 फीसदी अधिक प्रीमियम पर होगा। कंपनी वॉलेट यूजर्स की रजिस्टर्ड नंबर के मामले में तीसरे स्थान पर रही, जो FY24 तक बढ़कर 135.41 मिलियन यूजर हो गई है।

 

उन्होंने कहा, “FY24 में कंपनी EBITDA और PAT लेवल पर प्रॉफिटेबल हो गई। इसके अलावा, कंपनी का पेमेंट GMV 45.9% की वार्षिक दर से बढ़ा, और MobiKwik ZIP GMV (डिस्ट्रीब्यूशन) FY22 और FY24 के बीच 112.2% की वार्षिक दर से बढ़ा। इसलिए, कंपनी की मजबूत बाजार उपस्थिति, बेहतर वित्तीय प्रदर्शन और इंडस्ट्री की अनुकूल परिस्थितियों को देखते हुए हम अनुशंसा करते हैं कि जिन निवेशकों को शेयर आवंटित हुए हैं, वे मध्यम से लंबी अवधि तक इसे होल्ड करें।”

आनंद राठी शेयर्स में फंडामेंटल रिसर्च – इनवेस्टमेंट सर्विसेज के हेड नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि अपर बैंड पर कंपनी का वैल्यूएशन वित्त वर्ष 24 के 155 गुना पर है। उन्होंने कहा, “हमारा मानना ​​है कि इस इश्यू की कीमत काफी अच्छी है और हम IPO को “सब्सक्राइब – लॉन्ग टर्म” रेटिंग देते हैं।”

स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड में वेल्थ हेड शिवानी न्याती ने कहा कि कंपनी बहुत कंपटीटिव फिनटेक सेक्टर में काम करती है, जिसका उसके भविष्य के बाजार हिस्से और विकास पर असर पड़ सकता है। उन्होंने कहा, “126 गुना सब्सक्रिप्शन रेट और बेहतर ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के साथ IPO को शानदार प्रतिक्रिया मिली, जो निवेशकों के बड़े भरोसे को दिखाती है। यह अनुमान है कि स्टॉक लगभग 59% के प्रीमियम पर लिस्ट होगा।”

MobiKwik IPO का लेटेस्ट GMP

ग्रे मार्केट में मोबिक्विक के आईपीओ का जलवा बरकरार है। लिस्टिंग से एक दिन पहले यह पब्लिक इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में 160 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 439 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 57.35 फीसदी का तगड़ा मुनाफा होगा।

डिस्क्लेमर:  दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top