Last Updated on December 17, 2024 18:59, PM by Pawan
Share Market Today: शेयर बाजार में आज 17 दिसंबर को भारी मुनाफावसूली देखने को मिली। सेंसेक्स करीब 1,064 अंक टूटकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी गिरकर 24,350 के नीचे चला गया। इसके चलते निवेशकों के शेयर बाजार में आज करीब 5 लाख करोड़ रुपये डूब गए। ग्लोबल बाजारों में कमजोर रुख और अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक की अहम बैठक से पहले निवेशक आज सतर्क दिखे, जिसके चलते बाजार में बिकवाली दिखी। इसके अलावा क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के चलते विदेशी निवेशकों ने भी ट्रेडिंग कम कर दी है, जिससे बाजार दबाव में रहा। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी आधा फीसदी लुढ़ककर बंद हुए। यहां तक कि बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में रहे। सबसे अधिक गिरावट फाइनेंशियल्स, आईटी, ऑयल एंड गैस सेक्टर में दिखा।
कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 1,064.12 अंक या 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ 80,684.45 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 332.25 अंक या 1.35 फीसदी टूटकर 24,336.00 के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों के ₹4.98 लाख करोड़ डूबे
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 17 दिसंबर को घटकर 455.08 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 16 दिसंबर को 460.06 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 4.98 लाख रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 4.98 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।
सेंसेक्स के सभी 30 शेयर लाल निशान में बंद
शेयर बाजार में आज गिरावट इतनी तेज थी कि सेंसेक्स के सभी 30 के 30 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का शेयर 2.83 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं इंडसइंड बैंक (Indusind Bank), जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयरों में 1.94 फीसदी से 2.46% तक की गिरावट देखी गई।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
2,441 शेयरों में रही गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,107 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,576 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,441 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 90 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 278 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 28 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमती तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
