Uncategorized

कमजोर बाजार में इस कंपनी को मिला ₹200 करोड़ का ऑर्डर, 2 साल में 420% दिया रिटर्न, रखें नजर

कमजोर बाजार में इस कंपनी को मिला ₹200 करोड़ का ऑर्डर, 2 साल में 420% दिया रिटर्न, रखें नजर

Last Updated on December 17, 2024 20:43, PM by Pawan

 

Asian Energy Services Share: कमजोर बाजार में ऑयल इक्विपमेंट एंड सर्विसेज कंपनी एशियन एनर्जी सर्विसेज (Asian Energy Services) को बड़ी खुशखबरी मिली है. शेयर बाजार की दी जानकारी के मुताबिक एशियन एनर्जी सर्विसेज को असम गैस कंपनी से कम्प्रेसर स्टेशन के लिए 200 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. मंगलवार (17 दिसंबर) को शेयर 2.09% की बढ़त के साथ 391.20 रुपये पर बंद हुआ.

Asian Energy Services Order: ₹200 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, एशियन एनर्जी सर्विसेज (AESL) को असम गैस कंपनी लिमिटेड से बिल्ड, ओन, ऑपरेट और ट्रांसफर (BOOT) आधार पर कम्प्रेस स्टेशन की सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर 3 साल के लिए है. यह ऑर्डर कुल 200 करोड़ रुपये का है. इसमें से लगभग 82 करोड़ रुपये पहले साल में फ्री ऑन ट्रक (FOT) साइट के आधार पर मिलेंगे, जिसमें फ्रेट, अनलोडिंग और स्टैकिंग शामिल है, लेकिन GST शामिल नहीं है. पहला कम्प्रेसर Q4FY25 तक पूरा होने की उम्मीद है और बाकी आगे सप्लाई की जाएगी.

Asian Energy Services Share: 2 साल में 420% रिटर्न

एशियन एनर्जी सर्विसेज के स्टॉक की परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो एक हफ्ते में शेयर 14% और 2 हफ्ते में 16% तक चढ़ चुका है. एक महीने में शेयर में 13% की तेजी आई है. बीते 6 महीने में स्टॉक 40% और इस साल 43% बढ़ा है. पिछले एक साल में शेयर ने 52% और बीते 2 साल में 420% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 444.35 रुपये है, जो इसने 27 अगस्त को बनाया है. 52 वीक लो 229.70 रुपये है. BSE पर मार्केट कैप 1,751.58 करोड़ रुपये है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top