Uncategorized

मल्टीबैगर पावर स्टॉक ने दिखाया दम, कंपनी ने हासिल की 20GW क्षमता; आपके पोर्टफोलियो में है?

मल्टीबैगर पावर स्टॉक ने दिखाया दम, कंपनी ने हासिल की 20GW क्षमता; आपके पोर्टफोलियो में है?

Last Updated on December 16, 2024 15:43, PM by Pawan

 

JSW Energy Share Price: पावर कंपनी JSW Energy ने सोमवार को एक बड़ा अपडेट दिया है, जिसके कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली. कंपनी को पहले तो कई रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स मिले हैं, इसके साथ ही इसकी लॉक्ड इन क्षमता बढ़कर 20 गीगावाट हो गई है. इस खबर के बाद शेयर में 3% की तेजी आई. शेयर शुक्रवार को 678 रुपये पर बंद हुआ था और आज 699 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया था.

कंपनी ने बताया कि उसने वाणिज्यिक और औद्योगिक बिजली बाजार में कई नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं हासिल की हैं. इससे उसकी कुल उत्पादन क्षमता 20 गीगावाट हो गई है. C&I पावर मार्केट में 445 MW के कई RE प्रोजेक्ट्स मिले हैं. इससे उसकी कुल लॉक्ड-इन क्षमता बढ़कर 20 GW हो गई है. सब्सिडियरी का DCM Shriram, Indus Towers से करार हुआ है. सब्सिडियरी का हाल में ही रिन्यूएबल एनर्जी पावर सप्लाई के लिए करार भी हुआ था.

जेएसडब्ल्यू एनर्जी की ओर से जारी बयान के अनुसार, कंपनी की अक्षय ऊर्जा वाणिज्यिक तथा औद्योगिक (सीएंडआई) क्षमता 3.1 गीगावाट है, जिसमें 2,654 मेगावाट जेएसडब्ल्यू समूह की निजी क्षमता और 445 मेगावाट तीसरे पक्ष की सीएंडआई क्षमता शामिल है. वर्तमान में कंपनी की परिचालन सीएंडआई क्षमता 488 मेगावाट है.

कंपनी की सब्सिडियरी की सब्सिडियरी कंपनियों ने अक्षय ऊर्जा की आपूर्ति के लिए डीसीएम श्रीराम लिमिटेड और इंडस टावर्स लिमिटेड के साथ बिजली खरीद समझौते (पीपीए) किए हैं. ये रणनीतिक साझेदारियां टिकाऊ ऊर्जा समाधानों के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती हैं. इसके परिणामस्वरूप कंपनी की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता बढ़कर 20 गीगावाट हो गई है.

जेएसडब्ल्यू एनर्जी के संयुक्त प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शरद महेंद्र ने कहा, ‘‘ मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने 20 गीगावाट उत्पादन क्षमता हासिल कर ली है.’’

जेएसडब्ल्यू एनर्जी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2024-25 तक 10 गीगावाट परिचालन क्षमता हासिल करना है और वर्तमान में इसकी परिचालन क्षमता 7.7 गीगावाट है, जो तापीय, जलविद्युत तथा नवीकरणीय ऊर्जा में फैली हुई है.

(एजेंसी से इनपुट के साथ)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top