Markets

बोनस, स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड के ऐलान का उठाएं फायदा; पांच दिन में बीत जाएगी पांच रिकॉर्ड डेट

बोनस, स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड के ऐलान का उठाएं फायदा; पांच दिन में बीत जाएगी पांच रिकॉर्ड डेट

Last Updated on December 16, 2024 9:33, AM by Pawan

Bonus, Stock Split and Dividend: कंपनियां समय-समय पर अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड के रूप में मुनाफा बांटती है। इसके साथ ही बोनस और स्टॉक स्प्लिट का ऐलान करती है जिससे उनके पोर्टफोलियो में शेयरों की संख्या बढ़ती है। यहां ऐसे ही कुछ शेयरों के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिनके डिविडेंड, बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट की इस कारोबारी हफ्ते रिकॉर्ड डेट है। हालांकि इनमें से एक स्टॉक ऐसा है जिस पर एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगरानी है और यह एक्स्ट्रा-सर्विलांस मेजर (ESM) फ्रेमवर्क के तहत रखा गया है। चेक करें इन स्टॉक्स की लिस्ट और रिकॉर्ड डेट और फिर तय करें अपनी स्ट्रैटेजी।

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी के प्रमोटर वाली कंपनी भारत सीट्स एक शेयर पर एक बोनस बांटने वाली है। 1:1 के रेश्यो वाले बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट शुक्रवार 20 दिसंबर है।

 

पेन कंपनी लिंक ने बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट, दोनों का ऐलान किया था। बोनस इश्यू के तहत यह शेयरहोल्डर्स को एक शेयर पर एक शेयर बोनस में देगी। इसके अलावा स्टॉक स्प्लिट के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाला एक शेयर 5-5 रुपये की फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में टूटेगा। दोनों की रिकॉर्ड डेट 20 दिसंबर है।

पैकेजिंग, कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स और कंज्यूमर प्रोडक्ट्स से जुड़ी सर्विसेज देने वाली शिश इंडस्ट्रीज के 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयर 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में टूटेंगे। इसकी रिकॉर्ड डेट मंगलवार 17 दिसंबर है।

Styrenix Performance Materials

प्लास्टिक्स मैटेरियल और रेजिन मैनुफैक्चरिंग कंपनी स्टाइरेनिक्स अपने शेयरहोल्डर्स को हर शेयर पर 31 रुपये का अंतरिम डिविडेंड बांटेगी। इसकी रिकॉर्ड डेट 17 दिसंबर है।

तंबाकू और नसवार की पैकेजिंग सर्विसेज देने वाली राजेश्वरी कैन्स 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर जारी करेगी। इसकी रिकॉर्ड डेट 19 दिसंबर है। हालांकि ध्यान दें कि यह शेयर स्टॉक एक्सचेंजों के ESM फ्रेमवर्क के पहले स्टेज में है। इसका मतलब है कि इसकी ट्रेडिंग ट्रेड-फॉर-ट्रेड मैकेनिज्म के तहत होगी।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top