Last Updated on December 16, 2024 8:34, AM by Pawan
नई दिल्ली: बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स पिछले हफ्ते 623.07 अंक यानी 0.76% चढ़ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 90.5 अंक यानी 0.36% की तेजी रही। इस दौरान सेंसेक्स की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से पांच के मार्केट कैप में 1,13,117.17 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में भारती एयरटेल रही। समीक्षाधीन सप्ताह में जहां टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और इन्फोसिस के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, एलआईसी, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मूल्यांकन में गिरावट आई।पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा फायदे में भारती एयरटेल रही। उसका मार्केट कैप 47,836.6 करोड़ रुपये बढ़कर 9,57,842.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। देश की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस की बाजार हैसियत 31,826.97 करोड़ रुपये बढ़कर 8,30,387.10 करोड़ रुपये रही। एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 11,887.78 करोड़ रुपये बढ़कर 14,31,158.06 करोड़ रुपये पर और आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 11,760.8 करोड़ रुपये बढ़कर 9,49,306.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 9,805.02 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 16,18,587.63 करोड़ रुपये रहा।
रिलायंस को कितना नुकसान
इस रुख के उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 52,031.98 करोड़ रुपये घटकर 17,23,144.70 करोड़ रुपये रह गया। एलआईसी की बाजार हैसियत 32,067.73 करोड़ रुपये घटकर 5,89,869.29 करोड़ रुपये पर आ गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का मूल्यांकन 22,250.63 करोड़ रुपये घटकर 5,61,423.08 करोड़ रुपये रह गया। एसबीआई का बाजार मूल्यांकन 2,052.66 करोड़ रुपये घटकर 7,69,034.51 करोड़ रुपये पर आ गया। आईटीसी की बाजार हैसियत 1,376.19 करोड़ रुपये घटकर 5,88,195.82 करोड़ रुपये रह गई।
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में मुकेश अंबानी 6 रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। कंपनी का मार्केट कैप 17,23,144.70 करोड़ रुपये है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.75% की तेजी के साथ 1273.35 रुपये पर बंद हुआ। रिलायंस के बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, एसबीआई, एलआईसी, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा।