Uncategorized

Ventive Hospitality IPO: 20 दिसंबर को खुलेगा लग्जरी होटल कंपनी का इश्यू, ब्लैकस्टोन और पंचशील रियल्टी का लगा है पैसा

Ventive Hospitality IPO: 20 दिसंबर को खुलेगा लग्जरी होटल कंपनी का इश्यू, ब्लैकस्टोन और पंचशील रियल्टी का लगा है पैसा

Last Updated on December 15, 2024 13:53, PM by Pawan

Ventive Hospitality IPO: प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन और रियल एस्टेट डेवलपर पंचशील रियल्टी के निवश वाली वेंटिव हॉस्पिटैलिटी के IPO की डेट घोषित हो गई हैं। यह 20 दिसंबर को खुलेगा और 24 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी अपने पब्लिक इश्यू से 1,600 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। वेंटिव हॉस्पिटैलिटी ने 14 दिसंबर को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया। IPO में केवल नए शेयर जारी होंगे, कोई ऑफर-फॉर-सेल नहीं होगा।

वेंटिव हॉस्पिटैलिटी, लग्जरी एंड बिजनेस होटल्स और रिजॉर्ट्स की ओनर, डेवलपर और एसेट मैनेजर है। इसके भारत और मालदीव में 11 फुली ऑपरेशनल होटल और रिजॉर्ट हैं। 2 और होटल बन रहे हैं। पंचशील रियल्टी और ब्लैकस्टोन प्रमोटर के तौर पर कंपनी में 80.90 प्रतिशत के मालिक हैं। IPO से पहले एंकर इनवेस्टर 19 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे। IPO क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 30 दिसंबर को होगी।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

 

वेंटिव हॉस्पिटैलिटी अपने IPO से हासिल इनकम में से 1,400 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करेगी। बाकी पैसों का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। सितंबर 2024 तक कंपनी पर कुल 3,609.5 करोड़ रुपये का कर्ज था।

IPO में 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और बाकी 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। IPO में कंपनी के कर्मचारियों के लिए 1 करोड़ रुपये के शेयर रिजर्व हैं।

Ventive Hospitality की वित्तीय स्थिति

वेंटिव हॉस्पिटैलिटी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 66.7 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया। इससे पहले के वित्त वर्ष में कंपनी 15.7 करोड़ रुपये के मुनाफे में थी। वित्त वर्ष 2024 के दौरान रेवेन्यू 8.4 प्रतिशत बढ़कर 1,842 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023 में 1,699.4 करोड़ रुपये था। चालू वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही अप्रैल-सितंबर में भी वेंटिव हॉस्पिटैलिटी ने 846.4 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 137.8 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया। कंपनी के लिस्टेड कॉम्पिटीटर्स में शैलेट होटल, साम्ही होटल, जूनिपर होटल, इंडियन होटल्स कंपनी, EIH, लेमन ट्री होटल्स और एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स जैसे नाम शामिल हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top