Uncategorized

QIP के जरिए 400 करोड़ रुपए जुटाएगी स्मॉल कैप स्टील कंपनी, शेयर पर दिख सकती है हलचल

QIP के जरिए 400 करोड़ रुपए जुटाएगी स्मॉल कैप स्टील कंपनी, शेयर पर दिख सकती है हलचल

Last Updated on December 15, 2024 3:42, AM by Pawan

 

Aeroflex Industries Ltd QIP: स्टील और आयरन प्रोडक्ट्स बनाने वाली स्मॉल कैप कंपनी Aeroflex Industries Ltd इक्विटी शेयर जारी करके 400 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई जा रही है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक यह धनराशि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) या दूसरे तरीके से इकट्ठा किया जाएगा. कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि मेटल बेलो प्रोजेक्ट के पहले चरण का ट्रायल प्रोडक्शन शुरू हो गया है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ है.

15 जनवरी को बुलाई जाएगी EGM, इस काम के लिए जुटाया जाएगा पैसा

Aeroflex Industries Ltd की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक QIP के प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 15 जनवरी, 2025 को एक असाधारण आम बैठक (EGM) आयोजित की जाएगी. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स  ने 14 दिसंबर, 2024 को इस पहल को मंजूरी दे दी है. फंड रेजिंग का मुख्य उद्देश्य कंपनी के विकास और विस्तार योजनाओं की फंडिंग करना है. शनिवार, 14 दिसंबर, 2024 को हुई अपनी बैठक में, ₹2 मूल्य वाले  इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दी है.

11.58 करोड़ रुपए से बढ़कर 13.66 करोड़ रुपए हुआ नेट प्रॉफिट

वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 11.58 करोड़ रुपए से बढ़कर 13.66 करोड़ रुपए हो गया है. कंपनी के नेट प्रॉफिट में 10.08 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, कंपनी की कुल इनकम 5.85 फीसदी से बढ़कर 94.99 करोड़ रुपए हो गया है. इसके अलावा कंपनी का कामकाजी मुनाफा 14.08 फीसदी बढ़कर 17.94 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, ऑपरेटिंग मार्जिन घटकर 18.88 फीसदी हो गया है.

हरे निशान में बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 48.66% रिटर्न

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 1.43% या 3.30 अंक टूटकर 227.40 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर कंपनी का शेयर 1.57 % या 3.61 की गिरावट के साथ 227 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का शेयर इस साल 44.82% तक चढ़ चुका है. 52 वीक हाई 234.45 रुपए और 52 वीक लो 115 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 48.66% और पिछले एक साल में 49.54% रिटर्न दिया है. एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 2.94 हजार करोड़ रुपए है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top