Uncategorized

Eleganz Interiors लाएगी IPO, NSE Emerge के पास दाखिल किए कागजात

Eleganz Interiors लाएगी IPO, NSE Emerge के पास दाखिल किए कागजात

Last Updated on December 15, 2024 8:21, AM by Pawan

Eleganz Interiors IPO: इंटीरियर सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली कंपनी एलिगेंज़ इंटीरियर्स अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने आज 14 दिसंबर को बताया कि उसने NSE Emerge के पास अपना ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस आईपीओ के तहत केवल फ्रेश इक्वीटी शेयर जारी किए जाएंगे और इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) कंपोनेंट नहीं होगा। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी।

Eleganz Interiors IPO से जुड़ी डिटेल

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार आईपीओ के तहत 60.05 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे, जिनमें से प्रत्येक की फेस वैल्यू ₹10 है। कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) इमर्ज के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। विवरो फाइनेंशियल सर्विसेज एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज IPO के लिए रजिस्ट्रार है।

 

Eleganz Interiors कहां करेगी फंड का इस्तेमाल

मुंबई स्थित एलिगेंज़ का इरादा आईपीओ के जरिए अपने बिजनेस को बढ़ाना और इसे मजबूत करना है। इश्यू से प्राप्त 25 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी बकाया कर्ज चुकाने और 30 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में करेगी। शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

Eleganz Interiors का कारोबार

एलिगेंज पूरे भारत में कॉर्पोरेट और कमर्शियल स्पेस के लिए इंटीरियर फ़िट-आउट सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। इसकी एक्सपर्टाइज में कॉर्पोरेट ऑफिस, रिसर्च एंड डेवलपमेंट फैसिलिटी, लेबोरेटरीज, एयरपोर्ट लाउंज, फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस और कमर्शियल रिटेल स्पेस शामिल हैं।

कंपनी का नेतृत्व IGBC (इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल) के फाउंडिंग मेंबर समीर अक्षय पाकवासा कर रहे हैं, जो भारत में ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट को बढ़ावा देने में सक्रिय रूप से शामिल है और अपने क्लाइंट्स के लिए एग्जीक्यूट किए गए कुछ प्रोजेक्ट्स के लिए प्लैटिनम और गोल्ड “LEED” सर्टिफिकेशन प्राप्त कर चुके हैं।

Eleganz Interiors का फाइनेंशियल

जून 2024 को समाप्त होने वाले चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एलिगेंज ने ₹3.85 करोड़ के मुनाफे (PAT) के साथ ₹80.76 करोड़ का रेवेन्यू हासिल किया। FY24 में कंपनी ने ₹221.29 करोड़ का रेवेन्यू और ₹12.2 करोड़ का लाभ (PAT) दर्ज किया।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top