Last Updated on December 14, 2024 17:38, PM by Pawan
Multibagger stock: भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड (BGDL) ने स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने अपने निवेशकों को कम समय में ही बंपर रिटर्न दिया है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया और यह स्टॉक BSE पर 1183.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 11,984 करोड़ रुपये है। पिछले 6 महीने में इस शेयर ने 516 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है।
बोनस और स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट
भारत ग्लोबल डेवलपर्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने दोनों कॉर्पोरेट एक्शन के लिए रिकॉर्ड डेट 26 दिसंबर तय की है। कंपनी ने गुरुवार, 12 दिसंबर को आयोजित अपनी बैठक में यह निर्णय लिया।
भारत ग्लोबल डेवलपर्स अपने शेयरधारकों को 8:10 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगी। इसका मतलब है कि शेयरधारकों को हर 10 मौजूदा शेयरों के बदले 8 नए शेयर मिलेंगे, जिनमें से प्रत्येक शेयर की कीमत 10 रुपये फेस वैल्यू पर होगी।
इसके अलावा, 1:10 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट का निर्णय भी लिया गया है। इसमें 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर को अब 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 10 इक्विटी शेयरों में विभाजित किया जाएगा।
तीन साल में 8353% का बंपर रिटर्न
भारत ग्लोबल डेवलपर्स के एक शेयर की कीमत दिसंबर 2021 में 14 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 1183.50 रुपये हो गई है। इसका मतलब है कि निवेशकों को महज तीन साल में ही 8353 फीसदी का शानदार रिटर्न मिला है। इस दौरान निवेशकों का पैसा 84 गुना से अधिक बढ़ा है।
Bharat Global Developers का कारोबार
भारत ग्लोबल डेवलपर्स इंफ्रास्ट्रक्चर एक्टिविटी में शामिल है, जिसके तहत यह संपत्तियों की खरीद, बिक्री और रीसेल करती है। कंपनी बिल्डिंग, सड़कों और परिसरों का कंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट भी करती है। इसके साथ ही यह एग्रीकल्चर, टेक्सटाइल और कंज्यूमर गुड्स जैसे इंडस्ट्रीज के लिए प्रोडक्ट्स का सोर्स, इंपोर्ट और एक्सपोर्ट भी करती है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।