Uncategorized

6 महीने में पैसा डबल, 5 साल में 2500% से ज्यादा रिटर्न, पंप बनाने वाली कंपनी के शेयर में लग रहा अपर सर्किट

6 महीने में पैसा डबल, 5 साल में 2500% से ज्यादा रिटर्न, पंप बनाने वाली कंपनी के शेयर में लग रहा अपर सर्किट

Last Updated on December 14, 2024 20:17, PM by Pawan

नई दिल्ली: शेयर मार्केट में जहां इस समय आंख-मिचौली का खेल चल रहा है, वहीं कुछ शेयर निवेशकों को धड़ाधड़ धांसू रिटर्न दे रहे हैं। इन्हीं में एक शेयर ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। पंप बनाने वाली इस कंपनी का शेयर मल्टीबैगर बना हुआ है। इसने निवेशकों की रकम को मात्र 6 महीने में ही दोगुना कर दिया है। वहीं एक साल में इसने निवेशकों की झोली भर दी है।इस कंपनी का नाम शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड (Shakti Pumps (India) Ltd) है। इस कंपनी के शेयर की कीमत अभी करीब 900 रुपये है। इसमें पिछले कुछ दिनों से लगातार अपर सर्किट लग रहा है। शुक्रवार को भी इसमें 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। इस तेजी के साथ यह 899.35 रुपये पर बंद हुआ। 5 साल में इस शेयर ने 2500 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।

एक साल में 5 गुने से ज्यादा कर दी रकम

इस शेयर ने निवेश को 6 महीने में दोगुना और एक साल में 5 गुने से ज्यादा कर दिया है। 6 महीने में इसका रिटर्न 98.58 फीसदी रहा। इसने इतने समय में एक लाख रुपये के निवेश को बढ़ाकर 1.99 लाख रुपये यानी करीब दो लाख रुपये कर दिया।

 

वहीं एक साल में इसने करीब 442 फीसदी रिटर्न दिया है। एक आपने एक साल पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो यह रकम बढ़कर 5.42 लाख रुपये हो चुकी होती। यानी आपको एक साल में एक लाख के निवेश पर 4.42 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता।

एक लाख पर दिया 25 लाख का फायदा

बात अगर लॉन्ग टर्म की करें तो इस मल्टीबैगर स्टॉक ने एक लाख रुपये के निवेश पर 25 लाख रुपये का फायदा दिया है। इस शेयर ने 5 साल में 2537 फीसदी रिटर्न दिया है।

5 साल पहले इसके शेयर की कीमत 45.69 रुपये थी। अगर आपने 5 साल पहले इसके एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो आज उनकी वैल्यू 26.37 लाख रुपये होती। यानी आपको 5 साल में एक लाख के निवेश पर 25 लाख रुपये से ज्यादा का फायदा हो चुका होता।

क्या करती है कंपनी?

यह कंपनी एनर्जी एफिशिएंट स्टेनलेस स्टील सबमर्सिबल पंप और मोटर बनाती है। साथ ही यह सोलर पंप भी बनाती है। घरेलू सोलर पंप मार्केट में इस कंपनी की हिस्सेदारी करीब 30 फीसदी है। इस कंपनी की स्थापना साल 1982 में हुई थी। बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक इस कंपनी का मार्केट कैप 10.66 करोड़ रुपये है।

डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top