Markets

Metal Stocks : मेटल शेयरों में आज जोरदार गिरावट, जानिए क्या है इसका US कनेक्शन

Metal Stocks : मेटल शेयरों में आज जोरदार गिरावट, जानिए क्या है इसका US कनेक्शन

Last Updated on December 13, 2024 13:12, PM by Pawan

Metal stocks down: मेटल शेयरों में आज जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है। मेटल शेयरों में इस गिरावट का अमेरिका से भी संबंध है। मेटल में क्यों है गिरावट और क्या है मेटल का US कनेक्शन आइए जानते हैं। पहले मेटल शेयरों की चाल पर एक नजर डाल लेते हैं। निफ्टी का मेटल इंडेक्स करीब 2.5 फीसदी फिसला है। मेटल शेयर 5 दिन की तेजी के बाद फिसले हैं। सुस्त डिमांड के चलते स्टील शेयरों में दबाव है। चीन की इकोनॉमी में सुस्ती से डर बढ़ा है। चीन के हाल के राहत पैकेज पर भी सफाई नहीं आई है। रिकॉर्ड ऊंचाई से LME पर एल्युमिना 10 फीसदी टूटा है। LME पर बेस मेटल की कीमतें निगेटिव जोन में दिख रही हैं। NALCO ने एल्युमिनियम Ingots कीमतें घटाई हैं। एल्युमिनियम Ingots कीमतें घटाकर 2,300 रुपए प्रति टन की गई हैं।

मेटल का US कनेक्शन

अमेरिका में महंगाई अनुमान से ज्यादा रही है। अमेरिका में नवंबर PPI (Producer Price Index) महीने दर महीने आधार पर 0.20 फीसदी के अनुमान के मुकाबले 0.40 फीसदी रहा है। सालाना आधार पर भी PPI 3 फीसदी रहा है। इसके 2.6 फीसदी पर रहने का अनुमान था। डॉलर इंडेक्स

107 के स्तर के पार निकल गया है।

US रेट कट की उम्मीद घटी!

महंगाई बढ़ने से US में रेट कट को लेकर असमंजस बढ़ गया है। फेड बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य क्रिस्टोफर वालर ने कहा है कि दिसंबर में फेड की नजर PPI पर रहेगी। यूएस फेड PPI के आधार पर कटौती का फैसला लेगा।

आज के कारोबारी सत्र में NMDC में 4.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, Hind Copper 3.4 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। इसी तरह Tata Steel में 3.2 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। JSW Steel भी आज 3 फीसदी टूटा है। Vedanta में 3 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top