Markets

Kalptaru Projects ने 1000 करोड़ जुटाने के लिए QIP लॉन्च किया, जानिए कितना है स्टॉक का फ्लोर प्राइस

Kalptaru Projects ने 1000 करोड़ जुटाने के लिए QIP लॉन्च किया, जानिए कितना है स्टॉक का फ्लोर प्राइस

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल ने 1,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए क्यूआईपी लॉन्च किया है। इसके लिए इंडिकेटिव इश्यू प्राइस 1,201 रुपये तय किया है, जो 12 दिसंबर को स्टॉक के क्लोजिंग प्राइस से 6.4 फीसदी कम है। यह सेबी के फ्लोर प्राइस से 1.15 फीसदी कम है। इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने सीएनबीसी-टीवी18 को इस बारे में बताया। कल्पतरु ने भी इस बारे में 12 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंजों को जानकारी दी है। उसने बताया है कि क्यूआईपी कमेटी ने मीटिंग में इश्यू के लिए 1,214.98 रुपये के फ्लोर प्राइस को मंजूरी दी है।

इस QIP के जरिए Kalptaru Projects 5.13 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है। इससे मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल कंपनी कई तरह के कामों के लिए करेगी। वह कुछ लोन को पूरा तो कुछ को आंशिक रूप से चुकाएगी। बाकी बचे पैसे का इस्तेमाल सामान्य कारोबारी जरूरतों के लिए करेगी। शेयरों की बिक्री के बाद 30 दिन का लॉक-इन पीरियड होगा। ICICI Securities और Avendus Capital शेयरों की इस बिक्री के लिए लीड मैनेजर्स हैं।

Kalptaru Projects का प्रदर्शन सितंबर तिमाही में अच्छा रहा। इसका नेट प्रॉफिट 39.7 फीसदी बढ़कर 125.6 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का प्रॉफिट 90 करोड़ रुपये था। ऑपरेशन से रेवेन्यू 9.1 फीसदी बढ़कर 4,930 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में यह 4,518.4 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू में अच्छी ग्रोथ में शानदार एग्जिक्यूशन और हेल्दी ऑर्डर बैकलॉग का हाथ रहा।

दूसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA 83.8 फीसदी बढ़कर 438.3 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में चह 238.4 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन 8.9 फीसदी रहा। एक साल पहले की समान अवधि में यह 5.3 फीसदी था। EBITDA का मतलब इंटरेस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन और एमॉर्टाइजेशन से पहले की इनकम है। 12 दिसंबर को कंपनी का स्टॉक 2.42 फीसदी गिरकर 1,280 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि, 2024 में इस स्टॉक का प्रदर्शन शानदार रहा है। इस साल अब तक इसने 78.73 फीसदी रिटर्न दिया है। 13 दिसंबर को यह स्टॉक करीब 12 बजे 0.37 फीसदी गिरकर 1,277 रुपये पर चल रहा था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top