Markets

Astra Microwave Products का शेयर इंट्राडे में 6% तक उछला, सरकार से ₹256 करोड़ के ऑर्डर का दिखा असर

Astra Microwave Products का शेयर इंट्राडे में 6% तक उछला, सरकार से ₹256 करोड़ के ऑर्डर का दिखा असर

Astra Microwave Products Stock Price: 13 दिसंबर को एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स के शेयरों में इंट्राडे में 6.5 प्रतिशत तक की तेजी दिखी और कीमत 868.50 रुपये के हाई तक चली गई। बाद में तेजी 2 प्रतिशत पर सिमट गई। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसकी जॉइंट वेंचर कंपनी Astra Rafael Comsys Private Limited को रक्षा मंत्रालय से 255.88 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर भारतीय वायुसेना के सुखोई-30 MKI फाइटर एयरक्राफ्ट के लिए A किट्स, SBC 2 कार्ड और नेटवर्क सेंट्रिक ऑपरेशंस एप्लीकेशन के साथ सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो (SDR) LRUs के 93 अतिरिक्त सेट्स की सप्लाई के लिए है।

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि ऑर्डर को 24 महीनों के अंदर एग्जीक्यूट किया जाना है। ​एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स, डिफेंस, स्पेस, मीटियोरोलॉजी, होमलैंड सिक्योरिटी, सिस्टम्स इंटीग्रेशन, एंटीना टेक्नोलॉजी, GNSS (Global Navigation Satellite Systems) और अनमैन्ड ग्राउंड व्हीकल्स के लिए एडवांस्ड टेक्नोलॉजिकल सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है।

एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स शेयर एक साल में 36 प्रतिशत उछला

बीएसई पर एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स का शेयर कारोबार बंद होने पर 2 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 833.10 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 7900 करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 36 प्रतिशत उछली है। एक सप्ताह में कीमत 4 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ी है। एक दिन पहले जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज ने शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग के साथ 976 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया था।

कंपनी का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में रेवेन्यू 21 प्रतिशत बढ़ा। EBITDA में सालाना आधार पर 18 प्रतिशत का इजाफा हुआ और मार्जिन 21.4 प्रतिशत रहा। हालांकि शुद्ध मुनाफा 15 प्रतिशत गिर गया। बीएसई के डेटा के मुताबिक, तिमाही के दौरान कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 228.83 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 24.45 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top