Markets

शेयर बाजार का लौटा जोश, Sensex शुरुआती गिरावट के बाद 1900 अंक उछला… निवेशकों ने ₹1.28 लाख करोड़ कमाए

शेयर बाजार का लौटा जोश, Sensex शुरुआती गिरावट के बाद 1900 अंक उछला… निवेशकों ने ₹1.28 लाख करोड़ कमाए

Share Market Today: शेयर बाजार में आज 13 दिसंबर को सप्ताह के आखिरी दिन भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स और निफ्टी ने पहले हाफ में गिरावट के बाद जोरदार वापसी की। सेंसेक्स तो दिन के निचले स्तर से करीब 1900 अंक उछलकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी बढ़कर 24,750 के पार पहुंच गया। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 1.28 लाख करोड़ बढ़ गई। एक्सपर्ट्स का कहना है सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी आज बाजार में उतार-चढ़ाव का एक कारण हो सकता है। इस बीच ब्रॉडर मार्केट में आज मुनाफावसूली देखने को मिली। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.08 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.29 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 843.16 अंक या 1.04 फीसदी की तेजी के साथ 82,133.12 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 219.60 अंक या 0.89 फीसदी की छलांग लगाकर 24,768.30 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने ₹1.28 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 13 दिसंबर को बढ़कर 459.43 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 12 दिसंबर को 458.15 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.28 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.28 लाख रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयरों में 4.39 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद आईटीसी (ITC), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), हिंदु्स्तान यूनिलीवर (HUL) और टाइटन (Titan) के शेयर 1.86 फीसदी से लेकर 2.39 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के इन 4 शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावट

वहीं सेंसेक्स के बाकी 4 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें टाटा स्टील (Tata Steel) का शेयर 1.26 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं इंडसइंड बैंक (Indusind Bank), जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) और बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के शेयरों में 0.15 फीसदी से 1.05% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

2,156 शेयरों में रही गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,105 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,833 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,156 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 116 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 227 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 35 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensex116f

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top