Uncategorized

MobiKwik IPO Subscription: दूसरे दिन भी रिटेल निवेशकों का दबदबा, 15 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू

MobiKwik IPO Subscription: दूसरे दिन भी रिटेल निवेशकों का दबदबा, 15 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू

Last Updated on December 12, 2024 20:52, PM by Pawan

MobiKwik IPO Subscription status: वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह पब्लिक इश्यू आज 12 दिसंबर को अब तक 15.28 गुना सब्सक्राइब हो गया है। आज सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन भी रिटेल निवेशकों ने इसमें जमकर दांव लगाया है। इसे कुल 18.13 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 1.18 करोड़ शेयर हैं। इस आईपीओ में 13 दिसंबर तक पैसे लगाए जा सकेंगे। IPO के लिए प्राइस बैंड 265-279 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

MobiKwik IPO: सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) – 0.52 गुना

नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) – 20.42 गुना

रिटेल इनवेस्टर्स – 52.07 गुना

टोटल- 15.32 गुना

(BSE, 12 Dec 2024 | 02:30:00 PM)

MobiKwik IPO का प्राइस बैंड और लॉट साइज

IPO के लिए प्राइस बैंड 265-279 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 53 शेयर है। IPO में केवल 2.05 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। कंपनी ने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल विभिन्न उद्देश्यों के लिए करने की योजना बनाई है। इनमें कंपनी के फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस में ऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए 150 करोड़ रुपये, पेमेंट सर्विसेज के विस्तार के लिए 135 करोड़ रुपये; एआई, मशीन लर्निंग और टेक्नोलॉजी में रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए 107 करोड़ रुपये और पेमेंट डिवाइसेज पर पूंजीगत व्यय के लिए 70.2 करोड़ रुपये का खर्च शामिल है।

मई 2024 तक मोबिक्विक भारत में सबसे बड़ी मोबाइल वॉलेट कंपनी थी। कंपनी अपने शुरुआती वॉलेट संचालन से आगे बढ़कर कई तरह की वित्तीय सेवाएं देने लगी है, जिसमें मोबिक्विक ZIP और ZIP EMI जैसे क्रेडिट प्रोडक्ट्स; अपने वॉलेट, UPI और Zaakpay के जरिए डिजिटल पेमेंट और मोबिक्विक एक्स्ट्रा के जरिए पीयर-टू-पीयर लेंडिंग शामिल हैं।

Mobikwik की वित्तीय स्थिति

वित्त वर्ष 2024 के लिए फर्म ने 875 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया। एक साल पहले रेवेन्यू 539.46 करोड़ रुपये था। शुद्ध लाभ 14.08 करोड़ रुपये रहा, ज​बकि वित्त वर्ष 2023 में कंपनी को 83.81 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। अप्रैल-जून 2024 तिमाही में मोबिक्विक ने 6.62 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे के साथ 342.27 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top