Markets

Gainers & Losers: Asian Paints और Raymond समेत इन शेयरों में रही तेज हलचल, यहां बना फटाफट तगड़ा पैसा

Gainers & Losers: Asian Paints और Raymond समेत इन शेयरों में रही तेज हलचल, यहां बना फटाफट तगड़ा पैसा

Last Updated on December 11, 2024 17:23, PM by Pawan

Gainers & Losers: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू मार्केट की सुस्ती आज भी जारी रही। इस महीने किसी भी दिन निफ्टी 50 एक फीसदी या इससे अधिक की बढ़त के साथ नहीं बंद हुआ है। सिर्फ 2 दिसंबर को 0.75 फीसदी और 5 दिसंबर को 0.98 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। बाकी दिनों में इसमें 0.25 फीसदी से कम उतार-चढ़ाव रहा या लगभग फ्लैट रहा। आज की बात करें तो दिन के आखिरी में सेंसेक्स महज 16.09 प्वाइंट्स यानी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 81,526.14 और निफ्टी 0.13% यानी 31.75 प्वाइंट्स की तेजी के साथ 24,641.80 पर बंद हुआ है। इस सुस्त मार्केट में भी कुछ शेयरों में तेज हलचल रही जिनमें से कुछ के बारे में वजह सहित बताया जा रहा है।

Asian Paints । मौजूदा भाव- ₹2417.65

एलआईसी ने एशियन पेंट्स में इस साल खुले बाजार में लेन-देन के जरिए एशियन पेंट्स में अपनी हिस्सेदारी 5% से बढ़ाकर 7.010% कर ली है जिसके खुलासे पर एशियन पेंट्स के शेयर इंट्रा-डे में 1.59 फीसदी उछलकर 2427.80 रुपये के भाव पर पहुंच गए थे

Bharat Global Developers । मौजूदा भाव- ₹1073.50

भारत ग्लोबल डेवलपर्स को प्रीमियम एग्रीकल्चर कमोडिटी की सप्लाई के लिए टाटा एग्रो और कंज्यूमर प्रोडक्ट्स से 650 करोड़ रुपये का एनुअल कॉन्ट्रैक्ट मिला तो शेयर 5 फीसदी उछलकर 1073.50 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए।

Asian Granito । मौजूदा भाव- ₹74.05

टाइल्स और मार्बल कंपनी एशियन ग्रेनिटो के शेयर यूके की दो कंपनियों के साथ जॉइंट वेंचर के खुलासे पर इंट्रा-डे में 11.05 फीसदी उछलकर 77.38 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी Klyn AGL के शेयरों को हासिल करने के लिए UK के शुद्ध निवेश एंड क्लाइन स्टोन (Shudh Investments and Klyn Stone) के साथ एक ज्वाइंट वेंचर कंपनी बनाने का एग्रीमेंट किया है। Klyn AGL इंग्लैंड और वेल्स में बड़े पोर्सलीन स्लैब्स, अलग-अलग प्रकार की टाइल्स और क्वार्ट्ज प्रोडक्ट्स के कारोबार में है।

Raymond । मौजूदा भाव- ₹1864.10

रेमंड अपने रियल एस्टेट कारोबार को 2025 तक अलग से लिस्ट करने वाली है। ऐसे में खरीदारी बढ़ी तो शेयर लगातार दो दिनों में 18 फीसदी उछल गए और आज इंट्रा-डे में तो यह 6.10 फीसदी उछलकर 1908.35 रुपये पर पहुंच गया।

Hinduja Global Solutions । मौजूदा भाव- ₹737.35

हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस की सब्सिडियरी एचजीएस सीएक्स टेक ने अपनी पांच अमेरिकी सब्सिडियरीज- हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस, एचजीएस डिजिटल, एचजीएस (यूएसए), एचजीएस कनाडा होल्डिंग्स और टेकलिंक इंटरनेशनल को अपने में मिलाने की मंजूरी दी तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 4.04 फीसदी उछलकर 755.70 रुपये पर पहुंच गए।

Indian Bank । मौजूदा भाव- ₹585.10

बेंगलुरु में कई रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स पर काम करने वाली दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी मंत्री डेवलपर्स के खिलाफ इंडियन बैंक की दिवाला याचिका को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने खारिज कर दिया तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 2.45 फीसदी टूटकर 582.40 रुपये पर आ गए।

ITI । मौजूदा भाव- ₹360.75

लगातार तीन दिनों में 38 फीसदी की तेजी के बाद मुनाफावसूली के चलते आईटीआई के शेयर आज इंट्रा-डे में 8.36 फीसदी टूटकर 356.70 रुपये पर आ गए।

Trident । मौजूदा भाव- ₹36.55

बांग्लादेश में अस्थिर माहौल के चलते भारतीय टेक्सटाइल कंपनियों को अधिक ऑर्डर मिलने की उम्मीद में ट्राइडेंट के शेयर लगातार दो दिनों में करीब 11 फीसदी ऊपर चढ़े थे और अब मुनाफावसूली के चलते लगातार दो दिनों में यह 3 फीसदी से अधिक टूट गया है। आज इंट्रा-डे में यह 3.27 फीसदी फिसलकर 36.40 रुपये तक आ गया था।

DMart। मौजूदा भाव- ₹3720.00

गोल्डमैन ने डीमार्ट की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स की सेल रेटिंग को बरकरार रखा तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 4.75 फीसदी टूटकर 3673.00 रुपये के भाव तक आ गए।

Awfis Space Solutions । मौजूदा भाव- ₹778.65

ब्लॉक डील्स के जरिए ऑफिस स्पेस में बिस्क (Bisque), लिंक इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट, और पीक XV पार्टनर्स 12.2% हिस्सेदारी बेच सकती हैं, इस खुलासे पर ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस के शेयर 10.74 फीसदी टूटकर 794.00 रुपये तक टूट गए। इस ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस ₹680 प्रति शेयर और डील साइज ₹583.4 करोड़ का हो सकता है।

(सभी भाव बीएसई से)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top