Last Updated on December 11, 2024 7:32, AM by Pawan
Dhanlaxmi Crop Science IPO: धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस के IPO को दूसरे दिन भी मजबूत रेस्पॉन्स मिला। बिडिंग के दूसरे दिन 10 दिसंबर को कंपनी के IPO को 61.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। यह ऑफर 11 दिसंबर को बंद हो जाएगा। इस सीड कंपनी का पब्लिक इश्यू 9 दिसंबर को लॉन्च किया गया था। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से इस IPO के जरिये कंपनी का इरादा 23.8 करोड़ रुपये जुटाने का है। कंपनी के इश्यू का प्राइस बैंड 52-55 रुपये प्रति शेयर था। इस IPO में 43.28 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के सब्सक्रिप्शन डेटा के मुताबिक, निवेशकों ने इस IPO के लिए 19.56 करोड़ इक्विटी शेयरों को सब्सक्राइब किया, जबकि ऑफर साइज 31.7 लाख शेयरों का है। रिटेल इनवेस्टर्स बिडिंग को लेकर काफी आक्रामक रहे और उन्होंने अपने लिए आवंटित कोटे के मुकाबले 105.86 गुना खरीदारी की, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने आवंटित कोटे के मुकाबले 68.58 गुना बिडिंग की। हालांकि, क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की तरफ से इश्यू को ठंडा रेस्पॉन्स मिला, जिन्होंने इश्यू को 1.16 गुना सब्सक्राइब किया।
गुजरात की कंपनी धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस की शुरुआत 2005 में हुई थी। कंपनी 24 अलग-अलग फसलों और सब्जियों के बीज का उत्पादन और बिक्री करती है। कंपनी का ऑपरेशंस 5 राज्यों में है। इस IPO से हासिल रकम का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों, अन्य खर्चों और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के इस्तेमाल में किया जाएगा।
कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कपास, गेहूं, बाजरा, चना, मक्का, सोयाबीन, सरसों, मूंगफली, ग्वार, अरंडी, धनिया आदि के बीज शामिल हैं। ग्रे मार्केट में धनलक्ष्मी क्रॉप IPO के शेयर अपर प्राइस बैंड के मुकाबले 50 पर्सेंट प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। ग्रे मार्केट लिस्टिंग तक IPO शेयरों में ट्रे़डिंग का गैर-आधिकारिक प्लेटफॉर्म होता है।